search

Magh Mela 2026: एकादशी पर 9.5 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी, मकर संक्रांति पर पहुंच सकते हैं 1 करोड़ श्रद्धालु

LHC0088 1 hour(s) ago views 757
Magh Mela 2026: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को एकादशी के अवसर पर संगम पर भारी भीड़ देखी गई, क्योंकि चल रहे माघ मेला का यह एक महत्वपूर्ण और व्यस्त चरण था। सुबह से ही लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर स्नान करने के लिए घाटों पर जमा हो गए। इस दौरान प्रशासन हाई अलर्ट पर था और पुलिस एवं अधिकारी पूरे मेला क्षेत्र में स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे थे।



अधिकारियों ने बताया कि एकादशी के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई, क्योंकि कई श्रद्धालु 15 जनवरी को होने वाले मकर संक्रांति स्नान से एक दिन पहले ही पहुंच गए थे। माघ मेला अधिकारी ऋषि राज ने ANI को बताया, “सुबह 6 बजे तक ही लगभग 9.5 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर लिया था, और दिन भर में यह संख्या और बढ़ने की संभावना है।“



एकादशी स्नान माघ मेले के कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण क्षण था, जिसमें उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के विभिन्न हिस्सों से तीर्थयात्री शामिल हुए।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/sergio-gor-meets-president-murmu-us-ambassador-presented-his-credentials-to-indian-president-article-2340034.html]Sergio Gor-President Murmu: अमेरिकी राजदूत ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात, सर्जियो गोर ने अपने क्रेडेंशियल्स सौंपे
अपडेटेड Jan 14, 2026 पर 2:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/a-young-man-lost-rs-1-92-crore-after-befriending-a-woman-online-investigation-revealed-the-accused-was-a-man-article-2339986.html]Lucknow Cyber Fraud: ऑनलाइन महिला से दोस्ती पड़ी भारी, युवक ने गंवाए ₹1.92 करोड़, जांच में आरोपी निकला पुरुष
अपडेटेड Jan 14, 2026 पर 1:34 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/india-rises-to-80th-in-henley-passport-index-2026-55-countries-now-visa-free-for-indians-article-2339981.html]Henley Passport Index: अब 55 देशों में भारतीयों की होगी वीजा फ्री एंट्री, हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में 80वें स्थान के साथ बढ़ गई भारतीय पासपोर्ट की ताकत
अपडेटेड Jan 14, 2026 पर 1:47 PM

PTI के अनुसार, 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान की सफलता के बाद, जिसमें 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया, अधिकारी अब और भी अधिक भीड़ की तैयारी कर रहे हैं। अधिकारियों का अनुमान है कि मकर संक्रांति स्नान के दौरान एक करोड़ से अधिक तीर्थयात्री संगम पर आ सकते हैं, जिससे यह इस माघ मेले के सबसे बड़े आयोजनों में से एक बन जाएगा।



भीड़ की आवाजाही के लिए व्यापक व्यवस्था



आने वाली भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन ने घाटों और प्रवेश द्वारों पर बड़े पैमाने पर व्यवस्था की है। लगभग 12,100 फीट में फैले स्नान घाटों को उचित रास्तों, चेंजिंग रूम और शौचालयों के साथ विकसित किया गया है। भीड़भाड़ से बचने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भीड़ के प्रवाह पर विशेष ध्यान दिया गया है।



कुल 42 अस्थायी पार्किंग क्षेत्र बनाए गए हैं, जिनमें एक लाख से अधिक वाहनों के लिए जगह है। तीर्थयात्रियों के लिए पैदल दूरी कम करने के लिए ये पार्किंग क्षेत्र घाटों के पास बनाए गए हैं। बुजुर्ग श्रद्धालुओं और दिव्यांगजनों के लिए, मेले के पूरे क्षेत्र में बाइक टैक्सी और गोल्फ कार्ट जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।



जल गुणवत्ता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान



संगम में उचित जलस्तर बनाए रखने के लिए कानपुर स्थित गंगा बैराज से प्रतिदिन लगभग 8,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। अधिकारियों ने नदियों में गिरने वाले सभी 81 नालों को नियंत्रित करके जल गुणवत्ता में सुधार के लिए भी कदम उठाए हैं। जल गुणवत्ता की 24 घंटे जांच की जा रही है।



स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है। मेले क्षेत्र में लगभग 3,300 सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई है, साथ ही लगभग 26,000 शौचालय और 11,000 से अधिक कूड़ेदान स्थापित किए गए हैं। क्षेत्र को साफ-सुथरा और कचरे से मुक्त रखने के लिए विशेष मशीनों का उपयोग किया जा रहा है।



चौबीसों घंटे निगरानी



बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुरक्षा को मजबूत किया गया है। मेला क्षेत्र को 17 पुलिस थाना क्षेत्रों और 42 पुलिस चौकियों में विभाजित किया गया है। भीड़ की निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए AI-सक्षम प्रणालियों सहित 400 से अधिक CCTV कैमरे लगाए गए हैं।



माघ मेले के चरम दिनों में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों, दमकल स्टेशनों, निगरानी टावरों और जल पुलिस इकाइयों को भी तैनात किया गया है।



यह भी पढ़ें: Ravi Shankar Prasad House Fire: दिल्ली में BJP नेता रवि शंकर प्रसाद के घर में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149919

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com