search

देहरादून में तीन युवकों की संदिग्ध मौत, मामले की जांच करेगी SIT

LHC0088 8 hour(s) ago views 404
  

पुलिस अधीक्षक विकासनगर के नेतृत्व में बनाई गई है एसआइटी. Concept Photo



जागरण संवाददाता, देहरादून। दिसंबर माह में त्यूणी के राजस्व क्षेत्र त्यूणी के ग्राम भूठ में हुई तीन युवकों संदिग्ध हालात में मौत की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप से एसआइटी गठित कर दी है। पुलिस अधीक्षक विकासनगर पंकज गैरोला के नेतृत्व में बनाई गई एसआइटी में सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह व निरीक्षक विकासनगर कोतवाली विनोद गुसांई को शामिल किया गया है। एसआइटी को प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है।  

छह दिसंबर 2025 को भवन निर्माण के सिलसिले में मजदूरी करने आए तीन श्रमिकों की कमरे में सोते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। प्राथमिक दृष्यता तीनों की मौत सिलेंडर से रसोई गैस लीक होने के कारण दम घुटना बताया गया। तीनों श्रमिक स्थानीय निवासी थे। स्थानीय ग्रामीणों ने जब किसी प्रकार कमरे का दरवाजा खोला तो उसमें से रसोई गैस की गंध आ रही थी और तीनों श्रमिक मृत पड़े थे। मृत श्रमिकों की पहचान दो सगे भाई 35 वर्षीय प्रकाश और 25 वर्षीय संजय पुत्रगण केवलराम निवासी डिरनाड तहसील त्यूणी और 25 वर्षीय संदीप पुत्र जमनू निवासी पटियूड तहसील त्यूणी के रूप में हुई है। प्रकरण राजस्व क्षेत्र में होने के चलते विवेचना राजस्व पुलिस कर रही थी।

मृतक युवक के स्वजन लगातार हत्या का आरोप लगाते हुए केस रेगूलर पुलिस को ट्रांसफर करने की मांग कर रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व बयानों में कुछ साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप से केस को रेगूलर पुलिस को सौंपने के निर्देश दिए। 11 जनवरी को यह केस थानाध्यक्ष त्यूणी को सौंपा गया। प्राथमिक जांच में साक्ष्य मिलने के बाद आइजी ने दो दिन में ही केस की विस्तृत जांच के लिए एसआइटी गठित कर दी है। मृतकों का विसरा सुरक्षित रखा गया है, ऐसे में विसरा रिपोर्ट से पता चल जाएगा कि मृत्यु दम घुटने से हुई या वजह कुछ और है।

आइजी से मिले मृतक युवकों के स्वजन
मंगलवार को मृतक युवकों के स्वजन पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र से मिले और एसआइटी जांच की गुहार लगाई। स्वजनों ने बताया कि उनके घर पर तीनों ही कमाने वाले थे। उनकी मृत्यु के बाद घर पर दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़े हुए हैं। मृतकों के छोटे-छोटे बच्चे हैं, उनका खर्चा उठाना भी मुश्किल हो रखा है।


त्यूणी के राजस्व क्षेत्र में तीन युवकों की मौत के मामले में कुछ साक्ष्य मिलने के बाद पहले यह केस राजस्व पुलिस से थानाध्यक्ष त्यूणी को स्थानांतरित किया गया था। अब घटना की विस्तृत जांच के लिए एसआइटी गठित की गई है। एसआइटी को हर पहलू की जांच कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच करवाई जाएगी और यदि घटना में किसी संलिप्तता सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- राजीव स्वरूप, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र

यह भी पढ़ें- त्यूणी में खाई में गिरा पिकअप वाहन, हेल्पर की मौत, चालक घायल

यह भी पढ़ें- देहरादून में तीन युवकों की संदिग्‍ध मौत: 21 साल की उम्र में उजड़ा सुहाग, गोद में दूधमुंहा; हाथ में न्याय की गुहार
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150138

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com