प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। शादी के बाद अब नई नवेली दुल्हन को राशनकार्ड में नाम जुड़वाने के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। इसके पहले ससुराल आई दुल्हन को नाम जुड़वाने में महीनों लग जाते थे और बड़ी मशक्कत के बाद नाम जुड़ पाता था।
शासन ने नई पहल शुरू कर इस प्रक्रिया को और सरल बनाकर ऑनलाइन फॉर्म तैयार किया है। इसमें दुलहन की किसी भी जनसेवा केंद्र जाकर फॉर्म भरकर जमा करना होगा। फार्म भरते ही पूरा विवरण पूर्ति निरीक्षक को लॉगिन में पहुंच जाएगा और ससुराल के राशनकार्ड में तुलना का नाम जुड़ जाएगा।
जिले में दो लाख 41 हजार पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक हैं। इसमें 36 हजार अंत्योदय धारक भी शामिल हैं। इन राशनकार्ड धारकों को प्रतिमाह निशुल्क गेंहू व चावल मिल रहा है। विभागीय कर्मी बताते हैं कि जिले में 50 से अधिक ऐसी महिलाएं हैं, जो शादी के बाद अन्य जिलों से आई हैं।
करीब 10 महिलाएं दूसरे जिले में ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुकी हैं। आवेदन फॉर्म में दुल्हन का आधारकार्ड, राशनकार्ड नंबर, मोबाइल नंबर व पति का पता भी भरना होगा। इसके बाद ससुराल के राशनकार्ड में नाम जुड़ जाएगा और मायके के कार्ड से नाम कट जाएगा।
यह भी पढ़ें- Magh Mela के चलते प्रयागराज जंक्शन पर \“वन-वे\“ व्यवस्था लागू, 20 जनवरी तक प्रवेश-निकास के नियम बदले
जिला पूर्ति विभाग के लिपिक श्याम ने बताया कि जिले के सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे राशनकार्ड धारकों को चिंहित कर उन्हें जागरुक करें कि वे कार्ड में नाम जुड़वाने को परेशान न हों, बल्कि किसी भी जनसुविधा केंद्र में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर दें, ताकि उनके नाम ससुराल के राशनकार्ड में जुड़ सके।
नवविवाहिताओं को ससुराल के राशनकार्ड में नाम जुड़वाने को काफी परेशान होना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब किसी भी जनसुविधा केंद्र में जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर जमा करने की सुविधा है। जिससे मायके के राशनकार्ड से नाम कटकर तुरंत ससुराल के कार्ड में नाम जुड़ जाएगा। अभी तक 10 विवाहित महिलाएं पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर नाम जुड़वा चुकी हैं।
बृजेश कुमार शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी हमीरपुर |
|