search

बीते महीने किस सात सीटर गाड़ी की रही सबसे ज्‍यादा मांग, Top-5 में शामिल हुईं Maruti, Mahindra और Toyota

deltin33 1 hour(s) ago views 109
  



ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देशभर में कई वाहन निर्माताओं की ओर से सात सीटों के विकल्‍प के साथ वाहनों को ऑफर किया जाता है। December 2025 के दौरान बाजार में किस निर्माता की किस गाड़ी को Top-5 में जगह मिली है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
पहले नंबर पर रही Maruti Ertiga

देश की प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी की ओर से सात सीटों के विकल्‍प के साथ Maruti Ertiga को ऑफर किया जाता है। अपने सेगमेंट में इस एमपीवी को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। बीते महीने के दौरान बजट सेगमेंट में आने वाली इस एमपीवी की कुल 16586 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई है। जबकि साल 2024 में इसी अवधि दौरान इसकी कुल 16056 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
दूसरे पायदान पर आई Mahindra Scorpio

महिंद्रा की ओर से स्‍कॉर्पियो को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। निर्माता की इस सात सीटों वाली एसयूवी की बीते महीने सबसे ज्‍यादा मांग रही है। आंकड़ों के मुताबिक इस सात सीटों वाली एसयूवी की बीते महीने 15885 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान इसकी 12195 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
तीसरे नंबर पर रही Mahindra Bolero

बीते महीने के दौरान जिन सात सीटों वाली कारों की सबसे ज्‍यादा मांग रही, उनमें Mahindra Bolero भी शामिल रही है। इस एसयूवी की बीते महीने के दौरान 10611 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। 2024 में इसी अवधि के दौरान इसकी 5921 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
अगले नंबर पर रही Toyota Innova

वाहन निर्माता टोयोटा की ओर से लंबे समय से इनोवा को ऑफर किया जाता है। यह लग्‍जरी एमपीवी भी अपने सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली गाड़ी है। बीते महीने के दौरान इसकी कुल 9900 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल इसकी 9700 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
Top-5 में शामिल हुई Kia Carens

बीते महीने के दौरान सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली सात सीटों वाली कारों की लिस्‍ट में Kia Carens भी शामिल रही। इस एमपीवी को देशभर में 3681 लोगों ने खरीदा। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान इसकी 2626 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461506

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com