दिल्ली से नई लिफ्ट लगाने के लिए पहुंचे थे इंजीनियर।
जागरण संवाददाता, पलवल। हथीन क्षेत्र में जस्ट डायल के जरिए व्यापारियों को झांसे में लेकर लूटने का मामला सामने आया है। शातिर बदमाशों ने दिल्ली से लिफ्ट लगाने आए दो इंजीनियरों को बंधक बनाकर उनसे करीब 2 लाख 60 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया है। हथीन थन पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली की पालम काॅलोनी में रहने वाले पवन राज साहू और उनके साथी अमित पाल लिफ्ट लगाने का काम करते हैं। पवन ने पुलिस को बताया कि नौ जनवरी को उनके पास जस्ट डायल के माध्यम से एक इंक्वायरी आई थी। क्लाइंट ने नई लिफ्ट लगाने के बहाने उन्हें हथीन बुलाया।
12 जनवरी की शाम करीब छह बजे पवन और अमित हथीन के एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे, जहां उन्हें रिसीव करने के लिए दो लड़के बाइक पर आए। बदमाश दोनों को एक कार्यालय में ले गए, जहां पहले से ही उनके साथी मौजूद थे।
वहां पहुंचते ही बदमाशों ने अमित के सिर पर कट्टा तान दिया। इसके बाद कुल छह बदमाश उन्हें पास में सरसों के खेत में ले गए, जहां उन्हें बंधक बना लिया। रात करीब साढे़ दस बजे तक बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर उनके फोन छीन लिए।
बदमाशों ने पीड़ितों के फोन का इस्तेमाल कर उनके बैंक खातों और क्रेडिट कार्डों से बड़ी रकम अपने खातों में ट्रांसफर कर ली। पवन राज के खाते व क्रेडिट कार्ड से 2.10 लाख रुपये और अमित पाल के खाते से 50,000 रुपये ट्रांसफर कराए गए।
लूट को अंजाम देने के बाद बदमाश पीड़ितों के फोन अपने साथ ले गए और उनकी स्कूटी की चाबी फेंक कर फरार हो गए। पीड़ित किसी तरह वहां से बचकर पुलिस थाना पहुंचे।
यह भी पढ़ें- पलवल में अवैध शराब का विरोध करने पर युवक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर |