LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 213
ब्लॉगर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद लोग दे रहे अलग-अलग प्रतिक्रिया. Concept Photo
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी । ब्लॉगर ज्योति अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने वाली जूही चुफाल को इंटरनेट मीडिया में ट्रोल किया जा रहा है। लोग जूही की पुरानी फोटो से लेकर उसके हेयर स्टाइल को लेकर भी कमेंट कर रहे हैं। बेवजह वादी को इंटरनेट मीडिया पर ट्रोल करने वालों को पुलिस ने चिह्नित भी कर रही है। इन पर सख्त कार्रवाई हो सकती है।
पहाड़ के देवी-देवताओं व महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में ब्लॉगर ज्योति अधिकारी जेल में बंद है। कई लोग ज्योति को सपोर्ट कर रहे हैं तो कई वादी जूही चुफाल को। ज्योति पर प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद चर्चाओं में आई जूही को अब इंटरनेट मीडिया पर कई लोग अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं।
जिस पर नैनीताल एसएसपी डा.मंजुनाथ टीसी ने साफ कहा है कि उनकी टीम इंटरनेट मीडिया पर सतर्क हो गई है और कई लोगों को चिह्नित भी कर चुकी है। वादी को व्यक्तिगत रूप से अनर्गल टिप्पणी करना सीधे उत्पीड़न की श्रेणी में आता है। जो भी इस प्रकार के कृत्य कर रहे हैं। उन इंटरनेट मीडिया यूजर को ढूंढ ढूंढकर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें- पुलिस ने लिया जेल में बंद महिला ब्लॉगर ज्योति अधिकारी का बयान, दराती लहराते हुए शेयर किया था वीडियो
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की ब्लॉगर ने देवी-देवताओं और पहाड़ की महिलाओं का किया अपमान, पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- ब्लॉगर ज्योति अधिकारी की बढ़ीं मुश्किलें, हल्द्वानी के बाद रुद्रपुर में केस दर्ज; देवी-देवताओं और महिलाओं का किया था अपमान |
|