search

कोहरे ने रोकी रेल की रफ्तार, रुड़की से गुजरने वाली ट्रेनें 4 से 6 घंटे लेट; एक रद्द

Chikheang 1 hour(s) ago views 974
  

एक एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द करना पड़ा। Jagran



संवाद सहयोगी, रुड़की। घने कोहरे की चादर ने बुधवार को रेल यातायात की रफ्तार थाम दी। दृश्यता कम होने के चलते दिल्ली–हरिद्वार रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। रुड़की से गुजरने वाली लंबी दूरी की अधिकतर ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं, जबकि एक एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द करना पड़ा।

बुधवार सुबह से ही छाए घने कोहरे ने रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी। दृश्यता बेहद कम होने के कारण ट्रेनों की गति नियंत्रित रखनी पड़ी, जिसका असर सीधे समय-सारिणी पर पड़ा। रुड़की रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें एक घंटे से लेकर पांच घंटे तक देरी से पहुंचीं। कई ट्रेनों के प्रस्थान में भी भारी विलंब हुआ।

हालांकि राहत की बात यह रही कि सहारनपुर से देहरादून जाने वाली पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से चली। ट्रेन संख्या 54341 के समय पर संचालन से स्थानीय यात्रियों ने ठंड और कोहरे के बीच राहत की सांस ली। रेलवे अधिकारियों के अनुसार कोहरे की वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की गति सीमित रखनी पड़ी, जिससे लंबी दूरी की ट्रेनों पर ज्यादा असर पड़ा।
रद्द की गई ट्रेन

18104 टाटानगर–जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को पूरी तरह रद्द किया गया।
देरी से रुड़की पहुंची ट्रेनें

  • 14610 हेमकुंट एक्सप्रेस - 5 घंटे देरी
  • 14632 देहरादून एक्सप्रेस - 3 घंटे देरी
  • 13152 कोलकाता एक्सप्रेस - 2 घंटे 30 मिनट देरी
  • 14888 ऋषिकेश एक्सप्रेस - 1 घंटा 5 मिनट देरी
  • 15098 भागलपुर एक्सप्रेस - 3 घंटे देरी
  • 12017 देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस - 20 मिनट देरी
  • 14815 ऋषिकेश इंटरसिटी एक्सप्रेस 1 घंटा देरी
  • 12054 जनशताब्दी एक्सप्रेस - 38 मिनट देरी
  • 14305 दिल्ली–हरिद्वार एक्सप्रेस - 1 घंटा 18 मिनट देरी
  • 19032 योगा एक्सप्रेस - 1 घंटा 5 मिनट देरी

देरी से रवाना हुई ट्रेनें

  • 18477 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस - 1 घंटे देरी
  • 07363 योगनगरी स्पेशल - 1 घंटा 10 मिनट देरी
  • 64512 अंबाला मेमू - 1 घंटा 51 मिनट देरी
  • 13151 जम्मूतवी एक्सप्रेस - 1 घंटा 31 मिनट देरी
  • 13005 हावड़ा मेल - 2 घंटे 20 मिनट देरी


ट्रेनों के घंटों लेट होने से यात्रियों को स्टेशन पर ठंड में लंबा इंतजार करना पड़ा। वही रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से मौसम सामान्य होने तक सतर्कता बरतने और यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति एनटीईएस एप पर लेने के बात कही है।

यह भी पढ़ें- कोहरे की चपेट में सिरसा, सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा 14 जनवरी; धुंध से हादसे में एक की मौत

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में 19 जनवरी को बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड; कोहरे का भी अलर्ट
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151821

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com