search

Vivo V70 सीरीज भारत में Sony के कैमरा सेंसर और Qualcomm प्रोसेसर के साथ करेंगे एंट्री, लॉन्च से पहले चेक करें फीचर्स

deltin33 1 hour(s) ago views 731
  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo इन दिनों अपनी नेक्स्ट जेनरेशन V-सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो वीवो की अपकमिंग V70 सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। ये तीन वेरिएंट Vivo V70, Vivo V70 Elite और Vivo V70 FE के नाम से मार्केट में उतारे जा सकते हैं। FE वेरिएंट को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे कुछ समय के बाद मार्केट में लाया जा सकता है।
Vivo V70 और V70 Elite में क्या होगा खास?

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Vivo अपने अपकमिंग V70 और V70 Elite स्मार्टफोन के कैमरा में बड़ा अपग्रेड ऑफर कर सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन में सोनी इमेज सेंसर का यूज किया जा सकता है। इसके साथ ही सेंसर के साथ Zeiss के लेंस यूज किए जाने की उम्मीद है, जो बेहतर लाइट सेंसिटिविटी और क्लैरिटी ऑफर करेगा।

इसके साथ ही कंपनी बेहतर रिजल्ट्स के लिए इमेज प्रोसेसिंग को भी इंप्रूवमेंट करने पर फोकस कर रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी एआई आधारित इमेज प्रोसेसिंग एल्गोरिद्म का भी यूज कर सकती है। इसे कॉम्प्लैक्स लाइटिंग कंडीशन को हैंडल करने के लिए डिजाइन किया गया है।

अपकमिंग Vivo V70 सीरीज के कैमरा सेटअप को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किए Vivo V60 स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 3x टेलीफोटो सेंसर और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है।
Vivo V70 सीरीज की परफॉर्मेंस

अपकमिंग V70 Elite के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें Qualcomm का चिपसेट दिया जा सकता है। कंपनी ने पिछले साल V60 में Snapdragon 7 Gen 4 SoC दिया था। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Vivo V70 चीन में लॉन्च हुए Vivo S50 का रिब्रांड वर्जन हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यह फोन 6.59-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिप और 16GB रैम के साथ लॉन्च होगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो V70 और V70 Elite दोनों स्मार्टफोन Android 16 पर आधारित OriginOS 6 के साथ लॉन्च होंगे।
Vivo V70 सीरीज कब होगी लॉन्च?

Vivo V70 सीरीज के बारे में बताया जा रहा है कि यह भारत में फरवरी में लॉन्च हो सकती है। इसके साथ ही V70 FE स्मार्टफोन इस साल के हाफ में पेश किया जा सकता है। इस अपकमिंग सीरीज को भारत में किस प्राइज रेंज में लॉन्च किया जाएगा। इसे लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। Vivo V60 को भारत में 36,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। संभव है कि इस बार वीवो कीमत में बढ़ोत्तरी कर सकता है।

यह भी पढ़ें- Amazon Great Republic Day सेल की 5 सबसे बड़ी स्मार्टफोन डील्स, लिस्ट में iPhone 17 Pro भी
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461605

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com