LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 775
सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।
संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। सोशल मीडिया में दर्जनों महिलाओं व युवतियों के अश्लील वीडियो वायरल करके सुर्खियों में आए आरोपित प्रिंस ठाकुर के खिलाफ पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने टीम बनाकर फरार चल रहे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी प्रिंस ठाकुर के खिलाफ आपत्ति जनक वीडियो बनाकर पैसों की डिमांड करने एवं पैसे न देने पर सोशल मीडिया में युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रही पीड़िता ने कोतवाली में प्रिंस ठाकुर के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाने के बाद पैसों की डिमांड पूरी न होने पर वीडियो वायरल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पीड़िता ने दर्ज करवाए मुकदमे में प्रिंस ठाकुर पर आरोप लगाया है कि मेरा एक पुराना मित्र जो ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में पंडागीरी का काम करता है। दर्शन के दौरान मंदिर में मिला था। इसके बाद आरोपित ने उसे कैफे में मिलने के लिए बुलाया। यहां उसने एक वीडियो बना ली और बोला ये वीडियो किसी को नहीं दिखाएगा।
लेकिन, इसके बाद आराेपित ने ब्लैकमेक करना शुरू कर दिया और एक लाख रुपये की डिमांड रख दी और चेतावनी दी कि पैसे न देने पर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर देगा। जब पीड़िता ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपित ने वीडियो फेसबुक पर वायरल कर दी। पीड़िता ने पुलिस से वायरल वीडियो को जल्द डिलीट करवाकर आरोपित के खिलफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी संजय पांडे ने बताया पीड़िता की शिकायत पर आरोपित प्रिंस ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित फरार चल रहा है। जिसकी तलाश को पुलिस टीम गठित कर दी है। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होगा।
अन्य पीड़िता भी आ सकती हैं सामने
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आराेपित प्रिंस ठाकुर द्वारा दर्जनों महिलाओं व युवतियों की अश्लील वीडियो वायरल करने के बाद पहली पीड़िता ने सामने आकर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। लेकिन, अन्य युवतियों के स्वजन सदमे में हैं। कई ने तो अपने घर छोड़कर अन्यत्र ठिकाना बना लिया है।
लोकलाज के कारण वे लोग समाज का सामना करने से कतरा रहे हैं। ऐसे में जब एक पीड़िता ने कदम बढ़ाया है, तो उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य पीड़िताएं भी अब पुलिस की मदद लेकर आराेपित के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना सकती हैं। |
|