जागरण संवाददाता, मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद के निकट निर्माणाधीन रिंग रोड पर कोहरे के चलते सामने से आ रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक मवाना रोड स्थित देव प्रिय पेपर मिल में टेक्निशियन के पद पर तैनात था। हादसे के बाद आरोपित चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को मर्चरी भेज दिया और वाहन की तलाश शुरू कर दी।
मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव सिसौली निवासी 34 वर्षीय विनय सैनी पुत्र किशनपाल मवाना रोड स्थित देव प्रिय पेपर मिल में टेक्निशियन था। बुधवार सुबह करीब नौ बजे विनय सैनी अपनी बाइक से निर्माणाधीन रिंग रोड से होते हुए अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। उस समय कोहरा पड़ रहा था।
जब वह औरंगाबाद गांव के निकट पहुंचा तो सामने से आए अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही विनय सैनी बाइक सहित उछलकर दूर जाकर गिरा और घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपित चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। दो वाहनों के भिड़ने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस मंगाकर घायल विनय सैनी को जसवंत राय अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार विनय ने हेलमेट लगाया हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विनय की पहचान कर उसके स्वजन को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही विनय के पिता किशनपाल और पत्नी रेखा रोते हुए अस्पताल पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शव को मर्चरी भेज दिया।
विनय के पिता गांव में नर्सरी स्कूल चलाते है। विनय के दो बेटे काव्यांश और रुद्रांश है। थाना प्रभारी जोगेंद्र कुमार का कहना है कि मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वाहन और आरोपित चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसका पता लगाया जाएगा। |
|