सीतामढ़ी से चलती हैं करीब दो दर्जन स्लीपर बसें, दिल्ली-जयपुर समेत कई महानगरों से सीधा संपर्क
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। जिले से प्रतिदिन लगभग दो दर्जन स्लीपर बसों का संचालन किया जा रहा है। ये बसें राजधानी पटना के अलावा देश के कई प्रमुख महानगरों को सीतामढ़ी से जोड़ती हैं। प्रमुख गंतव्यों में दिल्ली, लुधियाना, जयपुर, सिलीगुड़ी, जोरघाट, लखनऊ, आगरा, मथुरा और रांची सहित कई अन्य शहर शामिल हैं।
इन मार्गों पर संचालित अधिकांश बसें स्लीपर श्रेणी की हैं, जिनमें यात्रियों की सुविधा के अनुसार सीट और स्लीपर सीट दोनों की व्यवस्था रहती है। बसों की क्षमता के अनुसार इनमें लगभग 50 से 62 सीटें होती हैं। किराये की बात करें तो सीतामढ़ी से लुधियाना के लिए औसतन 1500 रुपये, दिल्ली के लिए 1200 रुपये, जयपुर के लिए 1000 रुपये और सिलीगुड़ी के लिए 700 रुपये प्रति सीट किराया निर्धारित है।
स्लीपर सीट का किराया सामान्य सीट की तुलना में करीब 100 से 200 रुपये अधिक लिया जाता है। जिले से चलने वाली बसों की न्यूनतम दूरी लगभग 650 किलोमीटर और अधिकतम दूरी करीब 1500 किलोमीटर तक होती है। लंबी दूरी की बसों में आमतौर पर दो चालक और एक उपचालक तैनात रहते हैं, ताकि यात्रा के दौरान सुरक्षा और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
यात्रियों के लिए सीट और स्लीपर बर्थ के अलावा कुछ बसों में एसी और यूरिनल की सुविधा भी उपलब्ध है। आग से बचाव के लिए फायर एक्सटिंग्विशर लगाए गए हैं।
परिवहन विभाग के अनुसार, जिले से संचालित अधिकतर बसों के पास नियमित परमिट है, जबकि कुछ बसें टूरिस्ट परमिट के आधार पर भी चल रही हैं। इन सभी बसों की परमिट और वैधता की जांच समय-समय पर की जाती है।
मोटरयान निरीक्षक (एमवीआई) राजेश कुमार राय ने बताया कि जांच के दौरान यदि किसी बस में कमी या परमिट का अभाव पाया जाता है तो नियमानुसार जुर्माना वसूला जाता है। इससे यात्रियों की सुरक्षा और नियमों के पालन को सुनिश्चित किया जा रहा है। |