LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 126
ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में हुए निक्की हत्याकांड में आरोपी सास दया की जमानत याचिका सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बुधवार को सेशन कोर्ट ने कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में हुए कुख्यात निक्की हत्याकांड में आरोपी सास दया की जमानत याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद आरोपी सास की जमानत याचिका खारिज कर दी। सिरसा गांव में 21 अगस्त 2025 को निक्की को जलाकर मार डाला गया था।
घटना के बाद निक्की की बहन कंचन ने 22 अगस्त को कासना थाने में निक्की के पति विपिन भाटी, सास दया, ससुर सतवीर और देवर रोहित भाटी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने करीब 500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की।
इसमें कहा गया है कि निक्की की हत्या उसके पति और अन्य आरोपियों द्वारा रची गई साजिश के तहत जिंदा जलाकर की गई थी। चार्जशीट दाखिल होने के बाद आरोपी के वकील ने सास दया की जमानत के लिए अर्जी दी थी। सेशन कोर्ट ने बुधवार को जमानत याचिका पर सुनवाई की।
निक्की के वकील उधम सिंह टोंगर ने बताया कि कोर्ट ने बचाव पक्ष की दलीलों को खारिज करते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है। ऐसे में आरोपी को रिहा करना उचित नहीं होगा। कोर्ट ने माना कि अगर आरोपी को रिहा किया जाता है, तो वह सबूतों और गवाहों को प्रभावित कर सकता है। इसलिए आरोपी को जमानत देना उचित नहीं होगा। |
|