खफा नजर आए भारतीय कप्तान गिल।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम की सीरीज में वापसी हुई है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 284 रन बनाए थे। भारत की ओर से केएल राहुल (112) ने अर्धशतक और कप्तान शुभमन गिल (56) ने शतक लगाया।
जवाब में डैरिल मिचेल की नाबाद 131 रन की पारी की बदौलत मेहमान टीम ने 15 गेंद पहले ही टारगेट चेज कर लिया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने गेंदबाजों को हार को जिम्मेदार ठहराया। इतना ही नहीं उन्होंने फील्डर्स की भी लताड़ लगाई।
हम विकेट नहीं ले पाए
हार के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, “बीच के ओवरों में हम कोई विकेट नहीं ले पाए। पांच फील्डर लगे होने पर अगर बीच के ओवरों में विकेट नहीं लिए जाते, तो 15-20 रन और जोड़ने के बावजूद भी स्थिति बहुत मुश्किल हो जाती है। अगर बीच के ओवरों में विकेट नहीं लिए जाते तो बल्लेबाज को रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है।“
फील्डिंग में सुधार की जरूरत
भारतीय कप्तान ने कहा, “इस तरह की विकेटों पर जैसे ही साझेदारी बनती है, सेट बल्लेबाज को बड़ा स्कोर बनाना पड़ता है क्योंकि आने वाले बल्लेबाज के लिए खुलकर रन बनाना आसान नहीं होता। पहले 10-15 ओवरों में गेंद थोड़ी स्विंग हो रही थी। गेंदबाजी में हमें और ज्यादा आक्रामक होना चाहिए था। पिछले मैच में भी हमने कुछ मौके गंवा दिए थे। हमने फील्डिंग में मिले मौकों को नहीं भुनाया। हम हमेशा फील्डिंग में सुधार करने की कोशिश करते रहते हैं। अगर आप मौकों को नहीं भुनाते तो आपको हमेशा हार मिलती है।“
रविवार को होगा आखिरी वनडे
3 मैचों की वनडे सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। वडोदरा में खेले गए पहले मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से जीता था। दूसरे मैच में कीवियों ने जोरदार वापसी की और 7 विकेट से मैच को अपने नाम किया। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमाएगी। वनडे के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd ODI: केएल राहुल के शतक पर डैरिल मिचेल ने फेरा पानी, न्यूजीलैंड ने जीत के साथ सीरीज में की वापसी
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd ODI: KL Rahul ने राजकोट में रचे 2 इतिहास, इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने |
|