search

अब एमिरेट्स नहीं रही दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइन, इस कंपनी ने पीछे छोड़ा

LHC0088 Yesterday 23:27 views 876
  

अब एमिरेट्स नहीं रही दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइन (सांकेतिक तस्वीर)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमानन जगत में एक बड़ा उलटफेर करते हुए, अबू धाबी स्थित एतिहाद एयरवेजको एयरलाइन रेटिंग डॉट कॉमद्वारा 2026 के लिए दुनिया की सबसे सुरक्षित पूर्ण-सेवा एयरलाइन घोषित किया गया है। यह पहली बार है जब किसी खाड़ी देश की एयरलाइन ने इस वार्षिक सुरक्षा रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।  

इस उपलब्धि की सबसे खास बात यह है कि एतिहाद ने न केवल 320 से अधिक वैश्विक प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ा, बल्कि अपने ही क्षेत्र की दिग्गज एयरलाइन एमिरेट्स को भी सूची में नीचे धकेल दिया।
क्यों मिली एतिहाद को नंबर 1 रैंकिंग?

एयरलाइन रेटिंग्स की वार्षिक सूची लोकप्रियता या विलासिता के बजाय कड़े सुरक्षा मानकों पर आधारित होती है। एतिहाद की जीत के मुख्य कारण निम्नलिखित रहे:

  • आधुनिक बेड़ा: कंपनी के पास दुनिया के सबसे नए और आधुनिक विमानों में से एक है।
  • शून्य दुर्घटना इतिहास: एयरलाइन का ट्रैक रिकॉर्ड पूरी तरह से साफ और सुरक्षित रहा है।
  • उन्नत सुरक्षा प्रणालियाँ: कॉकपिट में नवीनतम सुरक्षा तकनीक और वास्तविक समयप्रतिक्रिया प्रोटोकॉल का सफल क्रियान्वयन।
  • टर्बुलेंस प्रबंधन: खराब मौसम और अशांति (टर्बुलेंस) के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए मजबूत प्रबंधन प्रणाली।
  • न्यूनतम दुर्घटना दर: 2026 के मूल्यांकन में एतिहाद की प्रति उड़ान दुर्घटना दर सबसे कम पाई गई।

वैश्विक विमानन में बढ़ता प्रभाव

यह रैंकिंग दर्शाती है कि सुरक्षा और परिचालन के मामले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दबदबा वैश्विक स्तर पर बढ़ रहा है। आमतौर पर यात्री कतर एयरवेज या एमिरेट्स को ही सुर्खियों में देखते हैं, लेकिन एतिहाद ने अपने कड़े प्रशिक्षण मानकों और तकनीकी सुधारों के दम पर यह प्रतिष्ठित स्थान हासिल किया है।

एयरलाइन रेटिंग्स के अनुसार, मूल्यांकन में पायलट प्रशिक्षण, अंतरराष्ट्रीय ऑडिट, विमान की उम्र और घटना इतिहास जैसे कठोर मापदंडों को शामिल किया गया था, जिसमें एतिहाद हर स्तर पर खरी उतरी।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150167

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com