search

T20 World Cup 2026: कनाडा ने विश्‍व कप के लिए किया अपनी टीम का एलान, दिलप्रीत बाजवा को सौंपी कमान

cy520520 Yesterday 23:55 views 246
  

बेहतर प्रदर्शन पर कनाडा की नजर। इमेज- आईसीसी



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्‍व कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होगा। 20 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए बुधवार रात कनाडा ने अपनी 15 सदस्‍यीय टीम का एलान किया। कनाडा की कोशिश टी20 विश्‍व कप 2024 में किए गए प्रदर्शन में सुधार करने पर होगी।

अपने पहले विश्व कप में कनाडा ग्रुप स्टेज में चौथे स्थान पर रहा था, लेकिन तीन अंक हासिल करने में कामयाब रहा था। इस दौरान उसने यूरोपीय टीम आयरलैंड को 12 रनों से हराया था। अब टी20 विश्‍व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्‍त रूप से कर रहा है।
विश्‍व कप के लिए कनाडा क्रिकेट टीम

दिलप्रीत बाजवा (कप्तान), अजयवीर हुंदल, अंश पटेल, दिलन हेलाइगर, हर्ष ठाकेर, जसकरनदीप बुट्टर, कलीम सना, कंवरपाल ताथगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटन, रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर, शिवम शर्मा, श्रेयस मोव्वा, युवराज समरा।

कनाडा ने आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप अमेरिका रीजनल फाइनल में जीत हासिल करके टूर्नामेंट के इस संस्करण में जगह बनाई। टीम ने छह मैच खेले और सभी जीते, जिससे वह तालिका में टॉप पर रही और टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया।

अमेरिका क्षेत्रीय क्वालीफायर के दौरान शिवम शर्मा की ऑफ-स्पिन (7.81 की औसत से 11 विकेट) और कलीम सना की बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी (7.5 की औसत से 10 विकेट) काफी प्रभावी साबित हुई। टीम को उम्मीद होगी कि ये दोनों भारत में भी अपना जादू बिखेरते रहेंगे। बल्लेबाजी की बात करें तो टीम में आक्रामक बल्लेबाज निकोलस किर्टन मौजूद हैं, जिन्हें उनके साथी बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज समरा का अच्छा साथ मिलेगा।

कनाडा के लिए शुरुआत से ही चुनौतियां होंगी क्योंकि उनके पहले ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और यूएई शामिल हैं। वे अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 फरवरी, 2026 को अहमदाबाद में खेलेंगे। इसके बाद उनकी टक्‍कर यूएई, न्‍यूजीलैंड और अफगानिस्‍तान से होगी।
कनाडा का शेड्यूल

  • कनाडा बनाम साउथ अफ्रीका: 9 फरवरी
  • कनाडा बनाम यूएई: 13 फरवरी
  • कनाडा बनाम न्‍यूजीलैंड: 17 फरवरी
  • कनाडा बनाम अफगानिस्‍तान: 19 फरवरी


यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026 से पहले पाकिस्‍तान का दौरा करेगी ऑस्‍ट्रेलिया टीम, 3 टी20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल आया सामने

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026: नहीं बदलेंगे बांग्लादेश के मैचों के वेन्यू, ICC ने भारत को दी \“क्लीन चिट\“
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147832

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com