अमेरिकी टैरिफ पर बुधवार को भी नहीं आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला (फोटो- रॉयटर)
एपी, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला आने वाला है। इस पर ट्रंप सहित पूरे विश्व की निगाहें हैं।
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को तीन फैसले जारी किए, लेकिन वैश्विक टैरिफ की वैधता को लेकर कोई निर्णय नहीं दिया। अदालत ने फैसले सुनाने की अगली तारीख की घोषणा नहीं की है। आने वाला फैसला वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
पांच नवंबर को मामले की सुनवाई के दौरान, रूढि़वादी और उदारवादी न्यायाधीशों ने टैरिफ की वैधता पर संदेह जताया था।
इसे ट्रंप ने 1977 के एक कानून का हवाला देकर लागू किया था, जो राष्ट्रीय आपात स्थितियों के दौरान उपयोग के लिए बनाया गया था। ट्रंप प्रशासन ट्रायल कोर्ट के उन फैसलों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, जिनमें कहा गया है कि उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र का दुरुपयोग किया है। |