search

साइबर ठगी के लिए पहले थाइलैंड फिर म्यांमार भेजा, 6 युवकों को नौकरी के बहाने ठगने वाला शातिर गिरफ्तार

Chikheang 1 hour(s) ago views 64
  

साइबर क्राइम थाना पुलिस के गिरफ्त में ठगी का आरोपित। सौ. मीडिया सेल



जागरण संवाददाता,नोएडा। देश के विभिन्न राज्यों के छह युवकों को थाईलैंड में डाटा एंट्री की जाब दिलाने के बहाने लाखों रुपये की ठगी करने वाले इंटरमीडिएट शातिर को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शामली से गिरफ्तार किया है। शातिर ने नोएडा के युवक से 2025 में 80 हजार रुपये ऐंठकर विदेश भेजा था।

शातिर के खिलाफ महाराष्ट्र और गौतमबुद्ध नगर में ठगी, धोखाधड़ी और अन्य मामलों के तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम इसके बाकी साथियों का भी रिकार्ड खंगाल रही है। डीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि शामली के भगवान जलालपुर निवासी शुभम को गिरफ्तार किया है। वह 12वीं तक की पढ़ाई कर चुका है।
जाल में फंसाने के लिए गिरोह के बड़े शातिरों से मिलवाया

शातिर सोशल मीडिया के जरिए विभिन्न राज्यों के बेरोजगार युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था। योजना के तहत वह विज्ञापन से कई देशों में जाब होने का आफर देकर जाल में फंसाता था। नोएडा सेक्टर-73 के युवक ने शिकायत दी कि इंस्टग्राम पर शुभम नाम के व्यक्ति से उसकी बात हुई थी।

शुभम ने उसे विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 80 हजार रुपये ऐंठे थे। योजना के तहत 2025 में उसे एयर टिकट देकर थाईलैंड भेजा था। वहां साइबर अपराध के जाल में फंसाने के लिए गिरोह के बड़े-बड़े शातिरों से मिलवाया।
थाईलैंड से भेज दिया म्यांमार

थाईलैंड से गिरोह के सदस्य उन्हें म्यांमार ले गए। वहां उनको साइबर स्लेवरी में रखा गया, जिसमें दुनिया के विभिन्न देशों के लोगों से साइबर ठगी के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिंडर ऐप आदि के माध्यम से संदेश भिजवाकर ठगी की जा रही थी।

नवंबर में पीड़ित की गुहार पर केंद्र सरकार स्वदेश ले आई। डीसीपी के मुताबिक, शातिर शुभम से पूछताछ में पता चला कि वह विज्ञापन के जरिए लोगों को थाईलैंड या अन्य देश भेजता था। उसका ठगों से सीधा संपर्क या अन्य लोग भी गिरोह से जुड़े हैं। इसकी जांच कर रहे हैं। फिलहाल उसका अकाउंट फ्रीज कर ट्रांजेक्शन की जांच कर रहे हैं।
साइबर ठगी से बचने के लिए हो जागरूक

  • विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म से संपर्क करने वाले किसी भी व्यक्ति पर बिना सत्यापन विश्वास न करें।
  • नौकरी के नाम पर पासपोर्ट, वीज़ा, एयर टिकट या किसी भी प्रकार की धनराशि मांगने वाले व्यक्तियों से सावधान रहें।
  • विदेश कंपनी से नौकरी का आफर मिलने पर उसकी आधिकारिक वेबसाइट, ई-मेल आईडी, संपर्क नंबर व आफर लेटर की प्रामाणिकता की गहन जांच करें।
  • साइबर ठगी, फर्जी जाब आफर या विदेश भेजकर बंधक बनाए जाने जैसी किसी भी घटना की जानकारी तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर-1930 पर दर्ज कराएं।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: u9 play casino login Next threads: vivo y35 sim slot
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151967

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com