दमकलकर्मियों ने पाया आग पर काबू। जागरण
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली के नरेला भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में आज सुबह एक जूते चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई।
आग लगने के समय फैक्ट्री के अंदर कई श्रमिक काम कर रहे थे, लेकिन समय रहते सभी श्रमिकों ने भागकर अपनी जान बचा ली। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में फैक्ट्री की तीनों मंजिलें इसकी चपेट में आ गईं। देखते ही देखते पूरी इमारत आग की लपटों में घिर गई और आसमान में काले धुएं का घना गुबार छा गया, जो दूर-दूर तक दिखाई दिया।
एक दर्जन से अधिक गाड़ियों ने बुझाई आग
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिशों में जुट गईं।
आग की भयावहता को देखते हुए मौके पर हाइड्रोलिक क्रेन भी मंगवाई गई, ताकि ऊपरी मंजिलों तक पहुंचकर आग पर काबू पाया जा सके।
फैक्ट्री में रखे लाखों रुपये के कच्चा माल और तैयार माल जलकर राख हो गए। इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। फिलहाल दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। |