खाते से रकम गायब होने पर उपभोक्ताओं ने बैंक के बाहर जमकर काटा हंगामा
जागरण टीम, लखनऊ। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय परिसर की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में कई उपभोक्ताओं के खातों से बिना जानकारी के लाखों रुपये निकल गए। इससे नाराज उपभोक्ता बुधवार सुबह बैंक पहुंच गए और बैंक प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।
हालांकि पुलिस ने उपभोक्ताओं को बैंक के अंदर नहीं जाने दिया। उपभोक्ता काफी देर तक बैंक मैनेजर से बाहर वार्ता कराने को लेकर अड़े रहे।
विश्वविद्यालय परिसर में रहने वाले फार्मेसी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर आशुतोष पाठक का वेतन खाता परिसर की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में है। पाठक के बैंक खाते से 22 दिसंबर को पांच हजार, 23 दिसंबर को 48 व 22 हजार निकल गए। चार दिन बाद इसका मैसेज आया।
पाठक ने बताया कि शाखा प्रबंधक से इसकी शिकायत भी की, लेकिन उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद साइबर सेल व पारा थाने में मामला दर्ज कराया। सलेमपुर पतौरा रामपुर निवासी जानकी ने बताया कि उनके खाते में 33 लाख 35 हजार रुपये थे। बैंक मैनेजर ने एफडी कराने की सलाह दी थी।
जिस पर मैंने पत्नी सरोजनी व अपने नाम से 10-10 लाख रुपये की एफडी कराई थी। शेष 13 लाख 35 हजार बचत खाते में था। बुधवार को बैंक पहुंचा तो खाते में केवल 46 हजार रुपये थे। बैंककर्मी एफडी पेपर को फर्जी बता रहे हैं। बुद्धेश्वर भपटामऊ में किराये पर रहकर पति के साथ मजदूरी करने वाली मध्य प्रदेश की किरन ने बताया कि 35 हजार रुपये जमा किए थे, लेकिन अब खाते में केवल पांच हजार रुपये ही बचे हैं। पूछने पर बैंक कर्मचारी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं।
इन उपभोक्ताओं के खाते से भी निकली रकम : नूरजहां-ढाई लाख, राधा रावत-50 हजार, ममता-एक लाख 16 हजार, नीलू-31 हजार, मुन्ना पाल-25 हजार, सालिक रामपाल 17 लाख 30 हजार, शिवानी यादव-47 हजार, अवधेश-चार लाख, रितु यादव-तीन लाख, हरिशंकर-तीन लाख, राम-दो लाख, फूलचंद कश्यप-पांच लाख, सोनी यादव-नौ हजार, प्रीती-पांच सौ रुपये, समीत कुमार-डेढ़ लाख एफडी व एक लाख चार हजार खाते से, अंजली-85 हजार, अमित-30 हजार, अंशी- तीन लाख की एफडी, रितेश-64 हजार, रुचि गौतम-छह लाख एफडी, पम्मी-दो लाख एफडी, रामसिंह यादव-10 लाख रुपये।
खाता धारकों के खाते से वित्तीय अनियमितता बिजनेस कोरेस्पांडेंट (बीसी) ने की है। इस मामले में बैंक के उच्चाधिकारियों व पुलिस विभाग को लिखित में शिकायत दी गई है।
हिमांशु कुकरेती, प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, शकुंतला विश्वविद्यालय परिसर शाखा |