प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
संवाद सूत्र, फुलवारी शरीफ। जानीपुर थाना क्षेत्र के गाजाचक महम्मदपुर में एक महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड की साजिश मृतका के पति ने रची थी। पुलिस ने पति सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
जांच में पता चला कि हत्या का कारण निजी अवैध संबंध और पैसों के लेन-देन का विवाद था। मृतका का अपने पति के दोस्त और अन्य लोगों के साथ नाजायज संबंध था, जिससे नाराज होकर पति ने अपने दोस्त को सुपारी देकर हत्या करवाई।
सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप के अनुसार, 11 जनवरी 2026 को जानीपुर थाना क्षेत्र से एक महिला का शव बरामद हुआ था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और विशेष जांच टीम का गठन किया। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कांड का खुलासा किया और अभियुक्त को जहानाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि महिला के पति के कहने पर हत्या की योजना बनाई गई थी। 11 जनवरी को हमने महिला को जमीन दिखाने के बहाने बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें- \“3 महीने से...\“, पटना में बाथरूम में नहा रही थी युवती को छिपकर देख रहा था युवक; विरोध करने पर पिटाई |
|