एक्टिवा सवार घायल युवक अपने पर हुए हमले की जानकारी देते हुए।
जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर के संविधान चौक (बीएमसी चौक) से आइकोनिक मॉल की ओर जाने वाली सड़क पर बुधवार देर रात एक विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जब मर्सिडीज कार सवार युवकों ने एक्टिवा चालक को साइड मारने के बाद उस पर हमला कर दिया। एक्टिवा में एक्टिवा सवार युवक बाल-बाल बचा, लेकिन कार सवार ने उस पर कड़े से हमला कर दिया, जिस कारण उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं।
पीड़ित ने बताया कि उसे इलाज के दौरान उसके सिर पर 12 टांके लगाने पड़े। घायल युवक सिमरनजीत सिंह ने अनुसार, वह रात को एक्टिवा पर घर जा रहा था। इसी दौरान मर्सिडीज सवार चार युवक उसकी एक्टिवा के साथ बार-बार हिट होने लगे। उसने कार चालकों को धीरे और सावधानी से गाड़ी चलाने के लिए कहा, लेकिन यह बात कार सवार युवकों को नागवार गुजरी।
आरोप है कि कार के चारों सवार गाड़ी रोककर नीचे उतरे और उससे झगड़ा करने लगे।
यह भी पढ़ें- कनाडा में पंजाब के फोटोग्राफर की बेरहमी से हत्या, गोली मारने के बाद शव जलाने की कोशिश; गांव में पसरा मातम
बात बढ़ने पर कर दिया हमला
सिमरनजीत के अनुसार, बात बढ़ने पर युवकों ने उस पर कड़े से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर पर गहरी चोट लगी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक गालियां देते हुए मर्सिडीज में बैठकर फरार हो गए। घायल सिमरनजीत ने गाड़ी के नंबर और हमलावरों की वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जिसे उसने पुलिस को देने की तैयारी की है।
घटना के बाद लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसके सिर पर 12 टांके लगाए। मामला सामने आने के बाद इलाके में रोष है और लोग सड़क पर बढ़ती गुंडागर्दी को लेकर चिंतित हैं।
यह भी पढ़ें- कुल्लू के होटल में पुलिस ने बरामद किया 104 ग्राम चिट्टा, पंजाब और हिमाचल के दो युवक पकड़े; अंतरराज्यीय तस्करी से जुड़े तार
पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से न्याय की लगाई गुहार
पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उसने कहा कि शहर में इस तरह की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं और आरोपियों के खिलाफ तुरंत बनती कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना न हो। वहीं, उसने आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी है।
यह भी पढ़ें- जीएनडीयू के 50वें दीक्षांत समारोह में आज पहुंचेगी राष्ट्रपति मुर्मू, 463 विद्यार्थियों को दी जाएंगी डिग्रियां |