West Bengal: पश्चिम बंगाल में I-PAC के दफ्तरों पर हुई छापेमारी को लेकर छिड़ा कानूनी और राजनीतिक घमासान अब देश की सर्वोच्च अदालत तक पहुंच गया है। ED ने आज सुप्रीम कोर्ट में एक नई अर्जी दाखिल कर पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार को तुरंत निलंबित करने की मांग की है। ED का आरोप है कि राज्य पुलिस प्रशासन ने जांच में न केवल बाधा डाली, बल्कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया।
ED की याचिका में ये है मुख्य मांगें और आरोप
ED ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में कड़े हस्तक्षेप की अपील की है। ED ने DGP राजीव कुमार के निलंबन के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है। एजेंसी ने अदालत से आग्रह किया है कि गृह मंत्रालय (MHA) और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) को इन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने का आदेश दिया जाए। ED का तर्क है कि राज्य प्रशासन के असहयोग और हस्तक्षेप को देखते हुए इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच केवल CBI ही कर सकती है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/kashi-tamil-sangam-honours-india-traditions-says-pm-modi-on-pongal-article-2340804.html]पीएम मोदी ने पोंगल पर कहा, काशी-तमिल संगम भारत की परंपराओं का सम्मान करती है अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 1:20 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/two-minor-athletes-found-hanging-in-kerala-sai-hostel-article-2340771.html]Kerala Kollam: केरल के SAI हॉस्टल में दो नाबालिग खिलाड़ियों की संदिग्ध मौत, फांसी पर लटकी मिलीं छात्राएं अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 11:34 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/who-is-maharani-kamsundari-devi-last-surviving-maharani-of-the-darbhanga-royal-family-who-donated-600-kg-gold-during-1962-india-china-war-passes-away-article-2340773.html]Maharani Kamsundari Devi: दरभंगा राजघराने की अंतिम महारानी, भारत-चीन जंग के दौरान दान कर दिया था 600 Kg सोना; दुनिया को कह गई अलविदा अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 11:33 AM
क्या हुआ था I-PAC रेड के दौरान?
यह पूरा कानूनी विवाद कोयला तस्करी घोटाले से जुड़ी जांच के दौरान शुरू हुआ। ED ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आई-पैक निदेशक प्रतीक जैन के घर पर छापेमारी के दौरान एजेंसी की हिरासत से महत्वपूर्ण और \“आपत्तिजनक\“ दस्तावेज जबरन ले लिए। याचिका के अनुसार, मुख्यमंत्री की उपस्थिति और राज्य पुलिस के रवैये ने केंद्रीय अधिकारियों को डराने और जांच को प्रभावित करने का काम किया।कोलकाता हाईकोर्ट में जब ED ने इस मामले को उठाया, तो कोर्ट रूम में हुए हंगामे के कारण सुनवाई टल गई, जिसके बाद एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।
बंगाल सरकार का पलटवार, दाखिल किया \“कैविएट\“
पश्चिम बंगाल सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपनी तैयारी पूरी कर ली है। राज्य सरकार ने शीर्ष अदालत में कैविएट अर्जी दी है, जिसका अर्थ है कि अदालत इस मामले में बंगाल सरकार का पक्ष सुने बिना कोई भी एकतरफा आदेश पारित नहीं करेगी।न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति विपुल पंचोली की पीठ आज इस मामले की सुनवाई कर सकती है।
एक तरफ जहां ED ने DGP का निलंबन, CBI जांच और सीएम द्वारा सबूत मिटाने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी तरफ बंगाल सरकार ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया और कोर्ट से सुनवाई का मौका मांगा। इस मामले में जस्टिस मिश्रा और जस्टिस पंचोली की बेंच आज सुनवाई करेगी। |
|