search

Prestige Estates की बुकिंग Q3 में 39% बढ़कर हो गई ₹4183 Cr, शुक्रवार को शेयर पर दिखेगा असर!

LHC0088 9 hour(s) ago views 756
  

प्रेस्टीज एस्टेट्स का शेयर शुक्रवार फोकस में रहेगा



नई दिल्ली। रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 39 प्रतिशत बढ़कर 4183.6 करोड़ रुपये हो गई है। आवासीय संपत्तियों की बेहतर मांग इसकी प्रमुख वजह रही। बेंगलुरु स्थित कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान कंपनी की बिक्री बुकिंग दोगुना होकर 22,327.3 करोड़ रुपये रही।
बेची गई कुल यूनिट की संख्या बढ़ी

प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं महानिदेशक इरफान रजाक ने कहा, “वित्त वर्ष 2025-26 के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में हासिल किया गया रिकॉर्ड प्रदर्शन हमारी परियोजनाओं की बढ़ती मांग का ठोस प्रमाण है...“ अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही में कुल बिक्री क्षेत्रफल 29.9 लाख वर्ग फुट रहा जबकि अप्रैल-दिसंबर में यह 1.695 करोड़ वर्ग फुट तक पहुंच गया।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 1,811 इकाई बेची जिससे वित्त वर्ष 2025-26 के पहले नौ महीनों में बेची गई कुल इकाई की संख्या 8,598 हो गई।
130 प्रोजेक्ट्स प्रोसेस के अलग-अलग चरणों में

प्रेस्टीज ग्रुप भारत के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है। यह कंपनी प्रमुख शहरों में आवासीय, वाणिज्यिक (कार्यालय व खुदरा) और आतिथ्य परियोजनाएं बनाती है। समूह ने सितंबर 2025 तक 20.2 करोड़ वर्ग फुट में फैली 310 परियोजनाएं पूरी कीं। वर्तमान में 19.9 करोड़ वर्ग फुट में फैली 130 परियोजनाएं प्रक्रिया के विभिन्न चरण में हैं।
शेयर पर क्या पड़ सकता है असर?

आज गुरुवार को शेयर बाजार बंद है। मगर शुक्रवार को बिक्री बुकिंग बढ़ने का प्रेस्टीज एस्टेट्स के शेयर पर असर पड़ सकता है। बता दें कि बीते 5 सालों में इसका शेयर 417.07 फीसदी चढ़ा है, जिससे निवेशकों का पैसा 5 गुना से अधिक हो गया है।

ये भी पढ़ें - रिलायंस और इसके शेयरहोल्डर्स के लिए 2026 की खराब शुरुआत, डूब गए ₹1.4 लाख करोड़; रूसी तेल से है कनेक्शन



“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां एक शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150644

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com