संवाद सहयोगी, संबलपुर। पश्चिम ओड़िशा के कालाहांडी जिला उपभोक्ता अदालत में, बॉलीवुड के दो सुपर स्टार सलमान खान और ह्रितिक रोशन समेत कोल्ड ड्रिंक्स कंपनी पेप्सीको और विज्ञापन कॉउंसिल के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
इस मामले की पहली सुनवाई 22 दिसंबर को हुई थी, जबकि दूसरी सुनवाई 19 जनवरी को होनी है। इसे लेकर सलमान, ह्रितिक समेत कोल्ड ड्रिंक कंपनी और विज्ञापन कॉउंसिल के वकील तैयारी में जुटे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला कोल्ड ड्रिंक के विज्ञापन को लेकर है। कालाहांडी जिला उपभोक्ता अदालत में खरियार के दीपक दुबे ने यह मामला दायर किया है। मजे की बात तो यह है कि हर्जाने के तौर पर सिर्फ एक रुपया मांगा गया है। इसे लेकर लोगों में काफी चर्चा है।
कोल्ड ड्रिंक पीने से आएगी शक्ति
प्राप्त जानकारी के अनुसार, याचिकाकर्ता दीपक दुबे के पुत्र ने कोल्ड ड्रिंक का विज्ञापन देखकर स्कूल में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। उसे लगा था कि यह कोल्ड ड्रिंक पीने से उसमें भी काफी शक्ति आ जाएगी और वह प्रतियोगिता जीत जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
प्रतियोगिता नहीं जीत पाने से दीपक का पुत्र काफी हताश और निराश हो गया। इसी को लेकर दीपक दुबे ने विज्ञापन में अभिनय करने वाले सलमान खान और ह्रितिक रोशन समेत कोल्ड ड्रिंक कंपनी और विज्ञापन कॉउंसिल के खिलाफ कालाहांडी जिला उपभोक्ता अदालत में मामला दायर किया।
अभिनेता सलमान खान कि ओर से वकील अनीश पटनायक, ह्रितिक रोशन और कंपनी की ओर से वकील कुणाल बेहेरा और विज्ञापन कॉउंसिल की ओर से वकील अमित जैन पैरवी कर रहे हैं। |