search

US Visa: ट्रंप ने पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित 75 देशों के लोगों की अमेरिका में एंट्री पर लगाया बैन, जानिए आखिर भारत को क्यों मिली राहत?

cy520520 1 hour(s) ago views 407
US Visa Freeze: ट्रंप प्रशासन ने अपनी \“अमेरिका फर्स्ट\“ नीति के तहत एक बड़ा कदम उठाते हुए 75 देशों के नागरिकों के लिए \“इमिग्रेंट वीजा\“ की प्रोसेसिंग पर अनिश्चितकालीन रोक लगा दी है। यह रोक 21 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी। इस सूची में पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल जैसे भारत के पड़ोसी देश शामिल हैं, लेकिन भारत इस पाबंदी से बाहर है। इसका मतलब है कि ग्रीन कार्ड या स्थायी निवास के लिए आवेदन करने वाले भारतीय नागरिकों पर इस विशिष्ट निलंबन का कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा।



भारत को राहत और पड़ोसियों पर पाबंदी के कारण



ट्रंप प्रशासन द्वारा 75 देशों पर लगाए गए इमिग्रेंट वीजा बैन से भारत को बाहर रखना वैश्विक कूटनीति में उसकी मजबूत स्थिति को दर्शाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह निर्णय वाशिंगटन द्वारा भारतीय प्रणालियों और आवेदकों पर जताए गए गहरे भरोसे का प्रतीक है। जहां पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों के दस्तावेजों की प्रामाणिकता पर अमेरिकी संदेह और उनके आवेदकों के \“सार्वजनिक कल्याण\“ योजनाओं पर बोझ बनने की आशंका है, वहीं भारतीयों की छवि एक \“कुशल और योगदान देने वाले\“ समुदाय के रूप में है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/sc-reserves-verdict-on-32-year-old-man-plea-for-passive-euthanasia-says-we-cannot-decide-who-will-live-and-who-will-die-article-2340832.html]32 वर्षीय युवक की निष्क्रिय इच्छामृत्यु याचिका पर SC का फैसला सुरक्षित, कहा- ‘कौन जिएगा, कौन मरेगा यह हम तय नहीं कर सकते’
अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 2:20 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mayawati-birthday-short-circuit-causes-chaos-at-bsp-chief-press-conference-in-lucknow-major-accident-averted-video-article-2340826.html]Mayawati Birthday: मायावती की प्रेस कांफ्रेंस में शॉर्ट सर्किट से लखनऊ में अफरातफरी! बड़ा हादसा टला, देखें वीडियो
अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 2:09 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ladakh-police-rescued-missing-agra-tourists-starving-and-dehydrated-sub-zero-temperatures-article-2340828.html]आगरा के लापता टूरिस्ट भूखे-प्यासे जीरो डिग्री तापमान में इस हाल में मिले, जानें लद्दाख पुलिस ने कैसे बचाई इनकी जान
अपडेटेड Jan 15, 2026 पर 2:05 PM

भारत में मजबूत बैकग्राउंड वेरिफिकेशन, आईटी और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में कुशल श्रमशक्ति का बड़ा आधार और धोखाधड़ी के मामलों में भारी कमी ने इसे अमेरिका के लिए एक \“लो-रिस्क\“ और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण देश बना दिया है। यही कारण है कि भारतीय नागरिकों के लिए ग्रीन कार्ड और स्थायी निवास के रास्ते खुले हुए हैं, जबकि उनके पड़ोसी देश पहचान प्रबंधन और सूचना साझा करने के मानकों में कमी के कारण \“हाई-रिस्क\“ श्रेणी में डाल दिए गए हैं।



कौन से आवेदक होंगे प्रभावित?



अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, यह फ्रीज उन देशों को लक्षित करता है जिनके आवेदक अमेरिकी सरकार पर \“वित्तीय बोझ\“ बन सकते हैं। नए नियमों के तहत इन कारकों पर कड़ी नजर रखी जाएगी:



स्वास्थ्य और आयु: अधिक आयु या खराब स्वास्थ्य वाले आवेदकों को मना किया जा सकता है।



वित्तीय स्थिरता: जो लोग पहले नकद सहायता या सरकारी लाभ ले चुके हैं, उन्हें वीजा मिलना मुश्किल होगा।



भाषा कौशल: अंग्रेजी दक्षता को भी पात्रता का एक पैमाना बनाया गया है।



भारत के लिए इसके क्या मायने हैं?



भारत का इस सूची में न होना डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की नजर में उसकी \“विश्वसनीय भागीदार\“ वाली छवि को मजबूत करता है:



कुशल प्रवासन: स्वास्थ्य सेवा और आईटी (IT) जैसे क्षेत्रों में कुशल भारतीयों का अमेरिका जाना आसान बना रहेगा।



शिक्षा और निवेश: भारतीय छात्रों और निवेशकों के लिए रास्ते खुले रहेंगे, जिससे द्विपक्षीय आर्थिक संबंध और मजबूत होंगे।



तकनीकी साझेदारी: उच्च शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग बिना किसी बाधा के जारी रह सकेगा।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148096

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com