प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
संवाद सूत्र, झाझा(जमुई)। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पीड़िता के गांव के ही नितीश कुमार ने उनका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया और कई बार यौन संबंध बनाया।
इस मामले में पीड़िता ने थाना में एक मामला दर्ज कराया है। आरोपित युवक नितीश कुमार ने पीड़िता का वीडियो वायरल करने और उनके पति की हत्या कराने की धमकी दी।
इस कारण वह भयभीत हो गई। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया और परिवार को जानकारी दी तो आरोपी और उसके परिजन हिंसक हो गए।
आरोपित नितीश कुमार, उसके पिता शिवधनी यादव, गणेश यादव, विमली देवी, राखी देवी, प्रीति कुमारी अपने अपने हाथ में लाठी, डंडा और पेट्रोल लेकर पीड़िता के घर पहुंचे।
सभी ने गाली-गलौज करते हुए घर तोड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता को जिंदा जलाने की धमकी भी दी। पीड़िता ने कहा कि आरोपित ने पहले घर पर पेट्रोल छिड़का गया, फिर आग लगा दी गई, जिससे पूरा खपरैल मकान जलकर राख हो गया।
इस आगजनी में घर के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल, 35000 नगद, जेवर, कपड़े, अनाज, जमीन के कागजात और अन्य जरूरी दस्तावेज भी जलकर नष्ट हो गए।
पीड़िता ने लगभग 10 लाख रुपये से अधिक के नुकसान की बात कही है। पीड़िता ने बताया कि आरोपित दबंग किस्म के लोग हैं और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उनके परिवार की जान खतरे में है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर करवाई प्रारंभ कर दी गई है। |