search

बेतिया में CM नीतीश कुमार करेंगे 717 करोड़ की विकास योजनाओं की समीक्षा, विभाग ने तैयार की प्रेजेंटेशन

LHC0088 1 hour(s) ago views 710
  

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, बेतिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के तहत 16 जनवरी को बेतिया आने वाले हैं। उन्होंने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान 717.12 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया था। उन सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी लेंगे। इसके लिए विभाग की ओर से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन तैयार किया गया है।

बता दें कि 23 दिसम्बर 2024 को प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने मझौलिया प्रखंड के धोकराहां पंचायत के शिकारपुर गांव से 545.24 करोड़ की 300 योजनाओं का शिलान्यास किया था, जबकि बगहा-दो प्रखण्ड के घोटवा टोला से 171.88 करोड़ की 39 योजनाओं का शिलान्यास हुआ था। इनमें से कुछेक योजनाएं अभी धरातल पर आरंभ भी नहीं हुई है।
प्रगति यात्रा की घोषणा और शिलान्यास की योजनाएं

  • जल संसाधन विभाग द्वारा 11931.00 लाख रुपये की लागत से जिला अंतर्गत मसान नदी के दाएं तटबंध और संबद्ध कार्य का शिलान्यास।
  • जल संसाधन विभाग द्वारा 10962.90 लाख रुपये की लागत से चनपटिया प्रखंड (टिकुलिया पंचायत) से मझौलिया प्रखंड (बहुअरवा पंचायत) तक सिकरहना दायां तटबंध निर्माण कार्य का शिलान्यास।
  • अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा 5047.47 लाख रुपये की लागत से चनपटिया प्रखंड अंतर्गत तुरहापट्टी पंचायत में बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास।
  • ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 914.96 लाख रुपये की लागत से पीपी तटबंध से चारमरहा पथ के साथ हाई लेवल ब्रिज स्पैन चैनल के निर्माण कार्य का शिलान्यास।
  • बेतिया स्टेडियम में आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ इसके पुनर्निर्माण कर उच्च कोटि के स्टेडियम का निर्माण करने की घोषणा।
  • बरबत सेना से आई.टी.आई., सर्किट हाउस, स्टेडियम, प्रेक्षा गृह होते हुए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, बेतिया तक सड़क का चौड़ीकरण की घोषणा।
  • बगहा एवं गोरखपुर की बीच की दूरी कम करने के लिए मदनपुर से पनियहवा (यूपी) तक सड़क (एनएच-727ए) निर्माण की घोषणा।
  • अंतरराष्ट्रीय दोन नहर पर इनरवा से वाल्मीकिनगर तक सड़क का निर्माण कराने की घोषणा।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150458

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com