LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 629
जागरण संवाददाता, उरई। कुठौंद थाना क्षेत्र के बिजवाहा निवासी युवक के पास के गांव में रिश्तेदार की युवती के दो साल पहले प्रेम संबंध हो गए। जब यह बात युवती के स्वजन को पता चली तो उन्होंने उस पर बंदिशें लगाईं, लेकिन युवती ने अपने कदम पीछे नहीं खींचे। कई बार मारपीट के बाद जब गुरुवार को युवती के स्वजन ने उसे घर से निकाल दिया तो वह सीधे प्रेमी के घर जा पहुंची और थाने जाकर पूरी बात बताई।
थानाध्यक्ष ने तुरंत आला अधिकारियों को जानकारी देकर जालौन देवी मंदिर में ले जाकर सात फेरे कराकर शादी की रस्में पूरी कराईं। युवती खुशी से स्वजन का आशीर्वाद लेकर ससुराल चली गई।
ग्राम बिजवाहा निवासी विकास निषाद का पास के गांव कोटा मुश्तकिल रिश्तेदारी में आना जाना था। जहां पर दो साल पहले उसके 20 वर्षीय अनीसा देवी के साथ प्रेम संबंध हो गए तो दोनों एक दूसरे से चोरी छिपे मिलने लगे। कई बार दोनों घर से मंदिर में जाकर मिले। जब इसकी भनक अनीसा के पिता शिवशंकर निषाद को हुई तो उन्होंने पुत्री पर सख्ती की और घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी।
इसके बाद भी अनीसा का विकास से मिलना कम नहीं हुआ तो गुरुवार को स्वजन ने अनीसा को घर से निकाल दिया। इसके पहले भी अनीशा स्वजन की प्रताड़ना से परेशान होकर दो बार खुदकुशी का प्रयास कर चुकी थी। गुरुवार को अनीशा सीधे विकास के घर पहुंची और वहां से थाने। जहां पर उसने लिखित में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय पाठक को पूरा घटनाक्रम बताकर विकास से शादी करने की बात कही।
इसके बाद थानाध्यक्ष ने तुरंत सीओ व अन्य अधिकारियों को जानकारी दी और विकास के स्वजन को भी बुला लिया। पुलिस फोर्स के साथ दोनों जालौन देवी मंदिर पहुंचे जहां शादी की सभी रस्में पूरी करने के बाद पुलिस की देखरेख में अनीशा को विकास के साथ विदा कर ससुराल भेज दिया। |
|