search

SSC MTS Slot Booking 2026: एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए सेल्फ स्लॉट बुकिंग शुरू, परीक्षा 4 फरवरी से होगी स्टार्ट

LHC0088 Yesterday 16:58 views 507
  

SSC MTS Slot Booking 2026



एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा के लिए आज यानी 15 जनवरी से सेल्फ स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज करके एग्जाम डेट, सिटी, शिफ्ट का चयन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि एसएससी की ओर से अब सेल्फ स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया अनिवार्य है, ऐसा न करने पर अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड रोके जा सकते हैं।
कैसे करें सेल्फ स्लॉट बुकिंग

अभ्यर्थियों को सेल्फ स्लॉट बुकिंग के लिए एसएससी पोर्टल में लॉग इन करने के बाद आवेदन के समय जिन शहरों के लिए विकल्प चुना था, उनके आधार पर उन्हें उन शहरों में विभिन्न तिथियों और शिफ्टों में स्लॉट की उपलब्धता दिखाई जाएगी। उम्मीदवार इसमें से उपलब्ध तिथि पर अपनी पसंद के अनुसार किसी शहर में एक विशिष्ट शिफ्ट का चुनाव कर सकते हैं।

  
कब होना है एग्जाम

एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक मल्टी टास्किंग स्टाफ व हवलदार पदों के लिए परीक्षा की शुरुआत 4 फरवरी से की जाएगी। एग्जाम देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जायेगा।
एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी स्लिप स्लॉट बुकिंग के बाद उपलब्ध करवा दी जाएगी। सभी आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 2 से 3 दिन पूर्व ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
टियर 1 एग्जाम पैटर्न

एसएससी की ओर से टियर 1 एग्जाम में उम्मीदवारों से ऑब्जेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर 1 में न्यूमेरिकल एवं मैथमेटिकल एबिलिटी से 20 प्रश्न एवं रीजनिंग एबिलिटी एवं प्रॉब्लम सॉल्विंग विषय से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी अलावा पेपर 2 में उम्मीदवारों से जनरल अवेयरनेस से 25 प्रश्न एवं इंग्लिश लैंग्वेज एवं कॉम्प्रिहेंसन से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। दोनों ही पेपर्स को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 45 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।
भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के कुल 7948 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से एमटीएस कैटेगरी (18 से 25) के अंतगर्त कुल 6078 पद, एमटीएस कैटेगरी (18 से 27) के लिए कुल 732 पद निर्धारित हैं। इसके अलावा सीबीआईसी और सीबीएन के अंतर्गत हवलदार के कुल 1138 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

यह भी पढ़ें- BSSC 2nd Inter Level Vacancy: फिर बढ़ी लास्ट डेट, 12th पास बिहार द्वितीय इंटर लेवल भर्ती के लिए इस डेट तक भर सकते हैं फॉर्म
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150668

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com