जागरण संवाददाता, सोनभद्र। जनपद पुलिस ने तेल की कालाबाजारी के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत बुधवार की रात 350 लीटर डीजल व 20 लीटर पेट्रोल बरामद किया है। तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है जबकि दो फरार हैं। आरोपित वाहनों से तेल निकालकर सस्ते दामों पर बेचते थे। उनके पास से ड्रम, गैलन और पाइप भी बरामद किया है। एक टैंकर को सीज कर दिया है। तीनों आरोपितों का पुलिस ने चालान कर दिया है।
सड़क के किनारे टैंकर खड़ा कर कुछ चालक डीजल और पेट्रोल निकालकर सस्ते दर पर बेचते थे। जगह-जगह ड्रम रखकर 50 रुपये लीटर तेल की खरीद की जाती थी और फिर उसे 80 रुपये लीटर बेचा जाता था। इसकी शिकायत वाहन स्वामियों ने पुलिस से की थी।
गुरुवार को चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने हमराहियों के साथ गुरमुरा में छापेमारी की गई। यहां दो ड्रमों में 120 लीटर अवैध डीजल, 20 लीटर अवैध पेट्रोल, एक टैंकर, 200 लीटर क्षमता के पांच खाली ड्रम, 50 लीटर क्षमता के दो खाली ड्रम, 20 लीटर के दो खाली जर्केन, एक मोटर पंप, दो लोहे के कूपे बरामद किए गए।
पुलिस ने मौके से बिहार के नवादा जिला के थाना रजौली के केंदुआ गांव निवासी राम आशीष कुमार और चोपन के गुरमुरा निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि गुरमुरा का सोनू जायसवाल फरार हो गया। इसी तरह अनपरा थाना पुलिस ने बैरपान में छापेमारी की। यहां दो ड्रमों से 180 लीटर अवैध डीजल, दो जर्केन से 50 लीटर अवैध डीजल, तीन खाली गैलन व एक प्लास्टिक की पाइप बरामद की गई। पुलिस ने बैरपान गांव निवासी अमरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। गांव का ही जगत यादव फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है। |