जब्त करने के नोटिस बोर्ड के साथ बठिंडा पुलिस टीम।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत बठिंडा में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी से एकत्र की गई लगभग 3 करोड़ मूल्य की संपत्ति को फ्रीज किया है। जिला पुलिस ने बताया कि हाल के दिनों में नशा तस्करी पर सख्त प्रहार करने के लिए कई संयुक्त टीमें गठित की गई हैं, जो संदिग्ध व्यक्तियों के ठिकानों पर लगातार सर्च अभियान चला रही हैं।
डीएसपी (एनडीपीएस) गुरप्रीत सिंह के अनुसार थाना कोतवाली पुलिस ने नशा तस्कर लखवीर सिंह उर्फ लक्खा, निवासी गली नंबर 11, पटेल नगर, मलोट के खिलाफ मुकदमा नंबर 132, दिनांक 8 जुलाई 2025, धारा 21सी/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने उससे 40 किलो हेरोइन बरामद की थी। इसके बाद उसकी चल और अचल संपत्ति को जब्त करने के लिए केस सक्षम प्राधिकारी, दिल्ली को भेजे गए थे।
यह भी पढ़ें- आप छोड़ भाजपा में शामिल हुई पार्षद की भाभी पहुंची जेल, फर्जी हाजिरी लगा वेतन लेने के मामले में गिरी गाज
लग्जरी कार को सीज करते हुए पुलिस टीम।
48 लाख की कारें हुई फ्रीज
आदेश मिलने पर पहले चरण में 2 करोड़ 49 लाख 81 हजार रुपये की संपत्ति फ्रीज की गई थी। वहीं, वीरवार को आरोपी के दो महंगे वाहन- एक मर्सिडीज कार और एक जीप, जिनकी कुल कीमत लगभग 48 लाख 50 हजार रुपये है, को भी फ्रीज कर दिया गया।
बठिंडा पुलिस ने बताया कि वर्ष 2025 में जिले से एनडीपीएस एक्ट के कुल 24 केस सक्षम प्राधिकारी दिल्ली को भेजे गए थे, जिनमें से 23 केस कन्फर्म किए जा चुके हैं। यह पंजाब पुलिस की ओर से नशा तस्करों की आर्थिक कमर तोड़ने की दिशा में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें- जेल में विक्रम मजीठिया की सुरक्षा पर सवाल, पत्नी और वकील ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
नशा तस्करों की जानकारियां सांझा करने के आदेश
जिला पुलिस प्रमुख ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में नशा बेचा जा रहा हो या कोई व्यक्ति नशे का आदी हो, तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 75080-09080 पर व्हाट्सएप या फोन कॉल के माध्यम से दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें- जालंधर: नशा करने से रोका तो नशेड़ियों ने पैलेस के मैनेजर पर किया हमला, CCTV में वारदात कैद |