कोर्ट परिसर को ई-मेल कर बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले अज्ञात लोगों पर पुलिस ने दर्ज किया केस (फोटो: जागरण)
जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब। ई-मेल कर जिला अदालत परिसर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति तथा अज्ञात लोगों खिलाफ थाना फतेहगढ़ साहिब में मामला दर्ज कर पुलिस की ओर से अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फतेहगढ़ साहिब के डीएसपी कुलबीर सिंह ने बताया बीते दिन फतेहगढ़ साहिब के जिला सेशन जज की ईमेल पर अदालत को बम से उड़ने की धमकी मिली थी।
धमकी के बाद फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने पूरे न्यायालय परिसर को खाली करवा कर सील कर दिया था। आम लोगों और कर्मचारियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई थी। कोर्ट में मौजूद वकीलों, कर्मचारियों और अन्य लोगों को बाहर ही रखा गया। किसी भी तरह का खतरा न हो, इसके लिए पुलिस की टीमों ने सुरक्षा उपकरणों की मदद से न्यायालय परिसर के चप्पे-चप्पे की सघन तलाशी ली।
कई घंटों तक चली जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।कुलवीर सिंह डीएसपी का कहना है कि ऐसी धमकियां देकर लोगों में डर फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह भी कहा कि पुलिस 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर पूरी तरह से चौकस है तथा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें तथा अगर कही भी कोई संदिगध चीज दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी पुलिस स्टेशन में दी जाए। |
|