जागरण संवाददाता, कानपुर। बर्रा थाना पुलिस ने पिस्टल लगाकर युवक को अगवा करके 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने में एक आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया, जबकि अन्य की तलाश में टीमें लगी हैं। पीड़ित की मां ने छह नामजद और अन्य के खिलाफ मुकदमा कराया था।
डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि वैष्णवी विहार गुजैनी निवासी सुनीता सचान ने घाटमपुर के जवाहर नगर पूर्वी के मोनू सचान, ऋतिक प्रजापति, शिवम सचान उर्फ कंपट, हर्षित सचान, कृष्णा सैनी, आयुष तिवारी के खिलाफ 11 जनवरी को मुकदमा कराया था।
क्या है आरोप?
आरोप था कि उनका बेटा प्रियांशु बर्रा में चाय पी रहा था, तभी मोनू सचान पिस्टल लगा अगवाकर करके अपने घर ले गया और उसकी मां से 40 लाख की रंगदारी मांगी थी, जिसमें 20 लाख मिल गए और 20 लाख बकाया है। अगर एक घंटे में बताए हुए खाते में रकम ट्रांसफर नहीं की तो उसकी हत्या कर देंगे। इसी मामले में आरोपित गुजैनी के जरौली फेस-टू निवासी आयुष तिवारी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। |