होशियारपुर में AAP नेता की गोली मारकर हत्या। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़। गांव मियानी में हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले आम आदमी पार्टी के नेता बलविंदर सिंह सतकरतार की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना वीरवार शाम की है। जब हमलावरों ने बलविंदर सिंह को गोली मारी, तब वह अपनी दुकान पर ही मौजूद थे।
उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुकान पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति के भी कंधे पर गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया।
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार देर शाम मियानी में सतकरतार हार्डवेयर के नाम से दुकान चलाने वाले आप के ग्राम स्तर के नेता बलविंदर सिंह की दुकान पर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावर आए और आते ही उन्हें निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
दुकान में ही मौजूद गांववासी लखविंदर सिंह के कंधे पर गोली लगी और वह गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। इलाका निवासियों ने तुरंत घायल लखविंदर सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया व घटना संबंधी पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही थाना टांडा के थाना प्रभारी गुरिंदरजीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ व डीएसपी दविंदर सिंह बाजवा मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रखवा दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हत्या के कारणों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है और न ही हमलावरों के बारे में कोई सुराग पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगालने में लगी है।
जांच के लिए अलग-अलग पुलिस टीम गठितः डीएसपी
डीएसपी दविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस विभिन्न एंगलों से जांच कर रही है। आरोपितों को जल्द ही ट्रेस कर लिया जाएगा। बलविंदर सिंह के परिजनों से भी पूछताछ जारी है, ताकि किसी रंजिश का पता लगाया जा सके। अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। |
|