हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी। वीडियो ग्रैब
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में तलवार बांटने और उग्र प्रदर्शन करने के मामले में आरोपित हिंदू रक्षा दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी और उसका बेटा हर्ष चौधरी बृहस्पतिवार को जमानत पर जेल से बाहर आ गए। इससे पूर्व इस मामले के अन्य आरोपित भी जेल से छूट चुके हैं।
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में 29 दिसंबर 2025 को हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता ने सड़क किनारे काउंटर लगाकर तलवार का वितरण किया था। दिल्ली नंदनगरी में भी तलवारें बांटी थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हिंदू रक्षा दल का अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी चौधरी वीडियो में दावा कर रहा था कि उसने दिल्ली में 250 से अधिक तलवारों का वितरण किया है।
पुलिस ने मौके से भारी संख्या में तलवारें बरामद कीं थीं। पुलिस ने पिंकी चौधरी सहित 16 आरोपितों को नामजद करते हुए 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। जिसमें पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों व अन्य लोगों ने तलवारें हाथ में लेकर उग्र प्रदर्शन और नारेबाजी की। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के दौरान सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया था। राहगीर और वाहन सवार भयभीत हो गए थे। पुलिस इस मामले में पिंकी चौधरी सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया था। जेल में बंद पिंकी चौधरी और उसके बेटे हर्ष चौधरी की ओर से अदालत में जमानत याचिका दायर की गई थी। बुधवार को उसे और उसके बेटे को जमानत मिली।
बृहस्पतिवार को दोनों जेल से बाहर आए। इस दौरान पिंकी चौधरी के समर्थक जेल के बाहर मौजूद रहे। दोनों आरोपित समर्थकों के काफिले के साथ अपने घर के लिए रवाना हुए। पिंकी चौधरी ने कहा कि वह आगे भी अपने धर्म की रक्षा के लिए मजबूती से लड़ाई लड़ता रहेगा। |
|