भिवानी में व्यक्ति की मौत के बाद एक्शन में पुलिस। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, करनाल। भिवानी जिले के गांव जाटू लोहारी में शराब पीने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत और पांच अन्य की गंभीर हालत के मामले के बाद करनाल में भी विभाग सतर्क हो गया है। बता दें कि जिस बैच की शराब से यह घटना हुई, वह करनाल से ही भेजी गई थी।
अधिकारियों ने उन शराब ठेकों से सैंपल लिए हैं, जहां उस बैच की शराब पाई गई और उसकी बिक्री पर रोक लगा दी है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं कि व्यक्ति की मौत शराब के सेवन से हुई या किसी अन्य कारण से।
जानकारी के अनुसार, जिन लोगों ने शराब का सेवन किया, वह देसी शराब मस्ती माल्टा थी, जिसकी मैन्युफैक्चरिंग करनाल स्थित पिकाडली शराब फैक्टरी में होती है।
बताया जा रहा कि नौ जनवरी को इस बैच की लगभग 10 हजार शराब की पेटियां विभिन्न जिलों में भेजी थीं। पिकाडली शराब फैक्टरी के अधिकारी रामपाल शर्मा ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।
भिवानी जिले के गांव जाटू लोहारी में जितेंद्र, हरकेश, अनिल, सुदेश उर्फ कालू और अर्जुन ने 14 जनवरी को सुबह शराब का सेवन किया। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिससे जितेंद्र की मौत हो गई और अन्य पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना स्थल पर मस्ती माल्टा नाम की शराब मिली, जिसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट सात जनवरी थी और यह करनाल से आई थी। |