LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 657
सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। यदि आप रंगों का त्योहार होली पर घर जाने की सोच रहे हैं तो आपको नियमित ट्रेनों में एक अदद कंफर्म टिकट के लिए मायूस होना पड़ सकता है। बिहार और पूर्वी उप्र की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों में एक अदद कंफर्म टिकट को मारामारी है।
वाया पटना हावड़ा जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर जाने वाली राप्तीगंगा एक्सप्रेस में होली के आसपास की तिथियों में अब वेटिंग टिकट भी निर्गत नहीं हो रहे हैं। पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम रिग्रेट बता रहा है।
हरिद्वार और आसपास क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग रहते हैं। जो सिडकुल, बहादराबाद, भगवानपुर की औद्योगिक इकाइयों में काम करते हैं। रंगों का त्योहार होली पर इनमें अधिकांश अपने घर जाते हैं।
बिहार और पूर्वी उप्र की ओर जाने वाली रेलगाड़ियां त्योहार के आसपास की तिथियों में अभी से फुल हो चुकी है। अधिकांश ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है।
दून-मुजफ्फरपुर में 28 फरवरी को स्लीपर क्लास में नो रूम की स्थिति है। वेटिंग टिकट भी जारी नहीं हो रहे हैं। कमोबेश यही स्थिति हावड़ा रूट की ट्रेनों में भी है। दून- हावड़ा वाया पटना कुंभ एक्सप्रेस में 26 से 27 फरवरी को स्लीपर क्लास में नो रूम की स्थिति है।
कुछ प्रमुख ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति
दून-मुजफ्फरपुर
दून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस
- 26 फरवरी: रिग्रेट
- 28 फरवरी: रिग्रेट
रेलवे प्रशासन की ओर से नियमित ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। त्योहार के आसपास स्पेशल ट्रेन संचालित करने पर विचार किया जा सकता है।
दिनेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक, हरिद्वार
यह भी पढ़ें- बिहार के लिए नई कनेक्टिविटी, मुजफ्फरपुर होकर गुजरेगी नई अमृत भारत ट्रेन, जाने इसकी खासियत?
यह भी पढ़ें- अब \“अमृत भारत\“ से सिलीगुड़ी, मुंबई और दिल्ली जाना होगा आसान, प्रयागराज के अलग-अलग स्टेशनों से होकर गुजरेंगी ट्रेनें |
|