LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 231
सूरत में मांझे से फंसकर परिवार समेत फ्लाईओवर से 70 फीट नीचे गिरे, मौत (सांकेतिक तस्वीर)
राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। सूरत में दोपहिया वाहन पर फ्लाईओवर पर एक परिवार के लिए पतंग का मांझा काल बन गया। मांझे से दोपहिया वाहन चालक रेहान का गला कट गया। वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सके और बाइक सूरत फ्लाईओवर से 70 फीट नीचे गिर गई।
रेहान व उनकी सात साल की बेटी आयशा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी रेहाना ब्रिज के नीचे आटो रिक्शा पर गिरी। उन्होंने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा दिया।
रेहान बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर पत्नी और बेटी के साथ बाइक से घूमने जा रहे थे तभी सूरत के अडालत क्षेत्र में बने जिलानी फ्लाईओवर पर मांझे उनके शरीर से लिपट गया।
एक हाथ से मांझे को हटाने की कोशिश में रेहान ने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और बाइक पुल की दीवार से टकरा गई और तीनों 70 फीट नीचे जमीन पर गिर पड़े।
हमदाबाद में 130 जख्मी सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि अहमदाबाद में मकर संक्राति पर हादसों में जख्मी होकर आए 130 लोगों का ओपीडी में उपचार किया गया, करीब 50 लोग पतंग की डोरी से जख्मी हो गये थे जबकि 25 लोग छत से गिरकर जख्मी हो गए।
पतंग की डोर से साइकिल चला रहे 8 वर्षीय लड़के की मौत
गुजरात के सूरत जिले में गुरुवार को एक 8 वर्षीय लड़के की मौत हो गई, जब वह साइकिल चला रहा था और पतंग की डोर उसके गले में फंस गई।
यह घटना सूरत के आनंद विला में घटी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित रेहांश बोरसे अपने साथ एक अन्य बच्चे के साथ बिल्डिंग परिसर में साइकिल चला रहा था, तभी पतंग की डोर उसके गले में लग गई, जिससे वह साइकिल से गिर गया। चोटों के कारण रेहांश की मौत हो गई।
रंदर पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर आरजे चौधरी ने कहा, “घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पाया कि पतंग की डोर इतनी तेज थी कि उसने रेहांश का गला बुरी तरह से काट दिया था।“ |
|