search

ईरान में बढ़ रहा संकट, अपने नागरिकों को बाहर निकालने की तैयारी में भारत; इजरायल में भी अलर्ट

deltin33 1 hour(s) ago views 739
  

ईरान में बढ़ रहा संकट, अपने नागरिकों को बाहर निकालने की तैयारी में भारत (फोटो- रॉयटर)



जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। ईरान में जारी राजनीतिक उथल-पुथल और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उनकी वापसी की व्यवस्था शुरू कर दी है।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने गुरुवार को बताया, ईरान की बदलती स्थिति को देखते हुए उन भारतीय नागरिकों की वापसी की तैयारी की जा रही है जो वापस लौटना चाहते हैं। एक दिन पहले ही भारत सरकार ने अपने नागरिकों को ईरान की यात्रा करने से मना किया था और ईरान में रहने वाले भारतीयों को किसी भी संभव व्यवस्था से वहां से निकलने का सुझाव दिया था।

एमनेस्टी इंटरनेशनल और अन्य मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, ईरान में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो से तीन हजार प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है, जबकि 10,000 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं। ईरान में अनुमानित 8,000 से 10,000 भारतीय नागरिक रहते हैं। इनमें करीब 3,000 मेडिकल छात्र, 4,000 अन्य छात्र, 2,000 मछुआरे और अन्य व्यापारी, पर्यटक व शिया तीर्थयात्री शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय ने भारतीय दूतावास के जरिये नागरिकों को सलाह दी है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और दूतावास से संपर्क करें। दूतावास को ईमेल करके सहायता की मदद मांगी जा सकती है। सरकार विशेष उड़ानों या अन्य साधनों से निकासी की योजना बना रही है। जैसा पहले भी हुआ है कि इस तरह के मामले में असैन्य विमानों के साथ-साथ भारतीय वायुसेना की मदद ली जाती है, इस बार भी हो सकता है।

पिछले वर्ष ईरान एवं इजरायल के बीच युद्ध होने की स्थिति में भारत ने सरकार ने ऑपरेशन सिंधु चलाया था और तेहरान से 3600 भारतीय नागरिकों को निकाला गया था। इजरायल से भी 800 के करीब भारतीयों को स्वदेश लाया गया था। इसके पहले यमन, सूडान व यूक्रेन से भी भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया गया है।
इजरायल में भारत, अमेरिका व ब्रिटेन के दूतावासों ने जारी की एडवाइजरी

इजरायल स्थित भारतीय दूतावास ने भारत के नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसी तरह की एडवाइजरी अमेरिका और ब्रिटेन के दूतावासों ने भी अपने नागरिकों के लिए जारी की हैं।

एक्स पर पोस्ट में भारतीय दूतावास ने कहा, क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए इजरायल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और इजरायली अधिकारियों व होम फ्रंट कमांड द्वारा जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों एवं प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जाती है।

भारतीय नागरिकों को इजरायल की सभी गैरजरूरी यात्रा से बचने की भी सलाह दी जाती है। दूतावास ने कहा कि किसी भी आपातस्थिति में भारतीय नागरिक भारतीय दूतावास की 2437 हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं। टेलीफोन नंबर +972-54-7520711; +972-54-3278392 है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
462257

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com