कार्यालय में नव नियुक्त जवानों को संबोधित करते पुलिस उपायुक्त यातायात डा. राजेश मोहन। स्रोत: पीपीआरओ
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारु, सुरक्षित और प्रभावी बनाने की दिशा में पुलिस प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है। यातायात पुलिस गुरुग्राम को 100 नए जवानों की तैनाती मिली है।
इन जवानों की तैनाती से शहर के प्रमुख चौराहों, व्यस्त सड़कों और ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में यातायात नियंत्रण पहले से कहीं अधिक मजबूत होगा। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त यातायात डा. राजेश मोहन ने नव-नियुक्त जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुग्राम जैसे महानगर में यातायात पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने जवानों से अपील की कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन सच्ची निष्ठा, ईमानदारी और कर्मठता के साथ करें, ताकि गुरुग्राम पुलिस और यातायात पुलिस की एक अलग और सकारात्मक पहचान बने। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में बड़ी संख्या में लोग आसपास के जिलों और अन्य राज्यों से निजी वाहनों के माध्यम से विभिन्न निजी कंपनियों और कारपोरेट कार्यालयों में कार्य करने आते हैं।
इसके कारण पीक आवर के दौरान शहर में यातायात का भारी दबाव रहता है। ऐसे में नए जवानों की तैनाती से ट्रैफिक जाम की समस्या, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात को सुगम बनाने में सहायता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त बल के माध्यम से आमजन को सुरक्षित, व्यवस्थित और निर्बाध यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी, जिससे शहरवासियों को राहत मिलेगी। |