search

PM गति शक्ति से बाराबंकी को मिलेगी औद्योगिक रफ्तार, रेलवे देगा सस्ता परिवहन, ट्रेन आधारित लॉजिस्टिक्स से मजबूत होगी इंडस्ट्री

Chikheang 15 hour(s) ago views 58
  



संवाद सूत्र, बाराबंकी। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत अब जिले का उद्योग जगत रेलवे के मजबूत लाजिस्टिक्स (रसद) नेटवर्क से जुड़ेगा। लखनऊ मंडल उत्तर रेलवे की ओर से रेल आधारित परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे व्यापारियों और औद्योगिक इकाइयों को किफायती, सुलभ और पर्यावरण अनुकूल परिवहन सुविधा मिलेगी। इससे न केवल लाजिस्टिक्स लागत घटेगी, बल्कि जिले के औद्योगिक विकास को भी नई दिशा मिलेगी।

जिले में दो हजार से अधिक छोटी-बड़ी इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं। इसमें देश-विदेश की भी कई कंपनियां हैं। उत्पादों का निर्यात बढ़ा है। यहां से प्रति महीने लगभग 50 हजार करोड़ का व्यवसाय होता है।

रेलवे और उद्योग के बीच हुआ समझौता

डीएम शशांक त्रिपाठी की पहल पर संचालित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों, एमएसएमई और व्यापारिक संगठनों को रेलवे की माल परिवहन, पार्सल तथा अन्य लाजिस्टिक्स सुविधाओं से सीधे जोड़ा जा रहा है। रेलवे और उद्योग के बीच समझौता हो गया है।

मुख्यमंत्री जिला उद्यमी एफ रहमान ने बताया कि अभी तक जिले से अधिकांश उत्पादों की आपूर्ति सड़क परिवहन के माध्यम से होती रही है, जिससे लागत अधिक आती है। पीएम गति शक्ति योजना के तहत उद्योगों को रेल नेटवर्क से जोड़कर कम खर्च में देश के किसी भी जिले या प्रदेश तक उत्पाद भेजना संभव होगा। इससे व्यापारियों को समय और धन दोनों की बचत होगी।

रेलवे ने जिले से किया लिंक

जिले को दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, नागालैंड, असम और मणिपुर जाने वाली ट्रेनों से लिंक कर दिया गया है।

यहां से मिलेगी सुविधा

रेलवे की इस पहल से बाराबंकी, सफदरगंज, सैदखानपुर, दरियाबाद, हैदरगढ़, रसौली और सफेदाबाद रेलवे स्टेशनों पर बियर हाउस की भी स्थापना की जाएगी। इन स्टेशनों से चावल, मैदा, दाल, टमाटर, मेंथा, केला, फूल सहित अन्य कृषि एवं औद्योगिक उत्पादों की निर्बाध आपूर्ति की जा सकेगी।  



पीएम गति शक्ति योजना का राष्ट्रीय मास्टर प्लान है, जिसका उद्देश्य देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर लाजिस्टिक्स लागत में कमी लाना और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है। व्यापारियों की सुविधा के लिए प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर अलग काउंटर स्थापित किए जाएंगे और डिवीजन के सभी संपर्क नंबर उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि व्यापारी सीधे रेलवे से संपर्क कर कम लागत में अपने उत्पादों को अन्य राज्यों व जिलों तक पहुंचा सकें। उत्तर रेलवे सभी जिलों को चरणबद्ध तरीके से पीएम गति शक्ति योजना से जोड़ रहा है। आनलाइन और आफलाइन बुकिंग के लिए व्यवस्था की जा रही है। - रजनीश कुमार श्रीवास्तव, सीनियर डिवीजनल के आपरेशन मैनेजर, उत्तर रेलवे।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152887

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com