मयंक और सत्यम फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के सकरी खुर्द गांव में स्प्रे मशीन में कीटनाशक भरकर डालने वाले खाली गिलास में दो भाइयों ने शराब डालकर पी ली। इससे थोड़ी ही देर में दोनों भाइयों की हालत बिगड़ गई। छोटे भाई ने खेत में ही तड़प कर दम तोड़ दिया। वहीं, बड़े भाई ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। एक साथ दो जवान बेटों के शव देखकर पिता बेसुध हो गया।
सदर कोतवाली क्षेत्र की मानीमऊ चौकी के गांव सकरी खुर्द निवासी रविश कुमार श्रीवास्तव का दो किलोमीटर दूर लीलापुर में आलू का खेत है। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे रविश कुमार अपने 21 वर्षीय बेटे सत्यम और 19 वर्षीय बेटे मयंक के साथ आलू की फसल में झुलसा रोग से निपटने के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे।
छिड़काव के बाद तीनों लोगों ने खेत में सिंचाई की। शाम करीब पांच बजे सत्यम और मयंक ने पिता रविश के सिर पर प्लास्टिक पाइप रखवा कर घर भेज दिया। इसके बाद दोनों भाई शराब पीने के लिए खेत में ही रुक गए। मयंक शराब पीने के लिए प्लास्टिक की डिस्पोजल गिलास लाना भूल गया था।
इससे पास में स्प्रे मशीन में कीटनाशक डालने वाले डिस्पोजल गिलास को उठाकर दोनों भाई शराब पीने लगे। शराब का आधा क्वार्टर पीने के बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी। इससे दोनों पैदल घर की ओर आने लगे, तभी 200 मीटर चलने के बाद खेत में ही मयंक बेहोश होकर गिर पड़ा।
इस पर सत्यम ने पिता को फोन कर बताया कि शराब पीने से मयंक बेहोश हो गया और उसकी भी हालत बिगड़ चुकी है। पिता के पहुंचने से पूर्व मयंक की मौत हो चुकी थी। वहीं, स्वजन सत्यम को जिला अस्पताल से कानपुर ले जा रहे थे तो रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।
दिवंगतों के बड़े भाई शिवम ने बताया कि कीटनाशक डालने वाले गिलास में पानी या शराब पीकर मौत की आशंका है। सदर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया कि कीटनाशक भरकर डालने वाले गिलास में शराब डालकर पीने से दोनों भाइयों की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- कोयला बना काल: यूपी में ठंड से बचने के लिए कार में कोयला सुलगाकर सोए कारोबारी की मौत, शीशा तोड़कर निकाला शव |
|