दिल्ली की तर्ज पर मुंबई में बनेगा 30 मंजिला बिहार भवन
डिजटल डेस्क, पटना। बिहार सरकार ने राज्य के बाहर रहने वाले बिहारवासियों के हित में एक और बड़ा फैसला लिया है। अब दिल्ली की तर्ज पर मुंबई में भी अत्याधुनिक Bihar Bhawan का निर्माण किया जाएगा। यह भवन खासकर इलाज के लिए मुंबई आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।
राज्य कैबिनेट से मिली 314.20 करोड़ की मंजूरी
भवन निर्माण विभाग की ओर से इस परियोजना की विस्तृत योजना तैयार कर ली गई है। विभागीय सचिव कुमार रवि ने जानकारी दी कि मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 314 करोड़ 20 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
एलिफिंस्टन एस्टेट में होगा निर्माण
मुंबई के एलिफिंस्टन एस्टेट, जो कि मुंबई पोर्ट ट्रस्ट क्षेत्र में स्थित है, वहां बिहार भवन का निर्माण किया जाएगा। यह भवन लगभग 0.68 एकड़ भूमि में बनेगा और आधुनिक शहरी ढांचे का बेहतरीन उदाहरण होगा।
30 मंजिला आधुनिक और स्मार्ट भवन
प्रस्तावित बिहार भवन बेसमेंट सहित करीब 30 मंजिला होगा। जमीन से इसकी ऊंचाई लगभग 69 मीटर होगी। भवन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि सरकारी कामकाज, बैठकों और आवासन, तीनों जरूरतों को एक साथ पूरा किया जा सके।
इलाज के लिए आने वाले मरीजों को विशेष सुविधा
इस बिहार भवन की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसमें इलाज के लिए, खासकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु मुंबई आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के ठहरने की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
240 बेड का डोरमेट्री सिस्टम
भवन में मरीजों और उनके परिजनों के लिए 240 बेड की क्षमता वाला डोरमेट्री विकसित किया जाएगा। इससे कम खर्च में सुरक्षित और सुविधाजनक ठहराव संभव हो सकेगा, जो आम बिहारवासियों के लिए बेहद उपयोगी होगा।
178 कमरे और आधुनिक आवासन सुविधा
बिहार भवन में कुल 178 कमरे बनाए जाएंगे। ये कमरे सरकारी अधिकारियों, बैठकों में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों और अन्य आवश्यक आगंतुकों के लिए उपयोग में लाए जाएंगे।
स्मार्ट पार्किंग और आधुनिक तकनीक
यहां सेंसर आधारित स्मार्ट ट्रिपल और डबल डेकर पार्किंग की सुविधा होगी। एक साथ 233 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, जिससे मुंबई जैसे व्यस्त शहर में पार्किंग की समस्या नहीं होगी।
कॉन्फ्रेंस हॉल, कैफेटेरिया और मेडिकल रूम
भवन में 72 लोगों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस हॉल बनाया जाएगा। इसके अलावा कैफेटेरिया, मेडिकल रूम और अन्य जरूरी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी, ताकि यहां ठहरने वालों को हर जरूरी सुविधा एक ही स्थान पर मिल सके।
बिहार की प्रगति और जनकल्याण की दिशा में कदम
भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने कहा कि मुंबई में बिहार भवन का निर्माण बिहार की प्रगति और जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे राज्य के बाहर रहने वाले बिहारवासियों को सम्मान, सुविधा और सहारा, तीनों एक साथ मिलेंगे। |