डीएम द्वारा कमेटी समिति आज कर सकती है जांच। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। राज्य कर विभाग के कार्यालय में लगी आग की जांच सातवें दिन भी शुरू नहीं हो सकी है। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा गठित विशेष समिति को तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया था, लेकिन गोरखपुर महोत्सव में प्रशासनिक अधिकारियों की व्यस्तता के कारण यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई। अब उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार से जांच दल मौके पर पहुंचकर अपनी कार्यवाही शुरू करेगा।
पिछले शुक्रवार की आधी रात के बाद राज्य कर विभाग की बिल्डिंग में अचानक आग लग गई थी। इस हादसे में कार्यालय की दूसरी मंजिल पूरी तरह जलकर राख हो गई, जिससे महत्वपूर्ण दस्तावेजों और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत जांच के आदेश दिए थे।
भवन की वर्तमान मजबूती का आकलन करने के लिए राज्य कर विभाग ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमयूटी) से स्ट्रक्चरल आडिट करने का अनुरोध किया है। हालांकि, एमएमयूटी के सिविल विभाग के अध्यक्ष एके मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि नियमानुसार जब तक जांच शुल्क जमा नहीं किया जाता, तब तक आडिट शुरू नहीं हो सकता।
यह भी पढ़ें- UP Weather Update: कई जिलों में कल से बारिश के आसार, बर्फीली हवा बढ़ा रही गलन; कई इलाकों में AQI चिंताजनक
इस मामले पर राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर आलोक सचान ने बताया कि विभाग की ओर से आवेदन पहले ही दिया जा चुका है। शुक्रवार को आवश्यक शुल्क जमा कर दिया जाएगा। एमएमयूटी के विशेषज्ञ बिल्डिंग की स्थिरता की जांच करेंगे। |
|