search

क्यों भगवान शिव ने 19 सालों तक शनिदेव को पीपल के पेड़ से उल्टा लटकाकर रखा था

Chikheang 2025-12-30 19:55:23 views 242
  

महादेव ने क्यों दी थी शनिदेव को सजा? (Image Source: AI-Generated)



धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म ग्रंथों में भगवान शिव और शनिदेव के बीच गुरु और शिष्य का संबंध माना गया है। लेकिन, एक समय ऐसा भी आया जब महादेव को अपने ही शिष्य को कड़ी सजा देनी पड़ी। स्कंद पुराण में वर्णित एक बेहद रोचक कथा के अनुसार, जब शनिदेव को अपनी अजेय \“वक्र दृष्टि\“ पर अहंकार हो गया और उन्होंने स्वयं महादेव पर अपनी दृष्टि डालने की घोषणा कर दी। तब, ब्रह्मांड के रचयिता ने उन्हें कर्म और मर्यादा का पाठ पढ़ाने के लिए एक अद्भुत लीला रची। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस पौराणिक घटना के दौरान, शनिदेव के तर्क और उनकी निर्लज्जता से क्रोधित होकर भगवान शिव ने उन्हें उनके पैरों से पकड़कर एक पीपल के पेड़ से उल्टा लटका दिया था। शनिदेव पूरे 19 वर्षों तक इसी कठिन अवस्था में लटके रहे और महादेव की तपस्या करते रहे। यही वह समय था जिसने शनिदेव को \“अहंकारी\“ से \“न्यायप्रिय\“ बनाया। संसार को यह संदेश दिया कि समय और न्याय की सत्ता से कोई भी ऊपर नहीं है, चाहे वह स्वयं ईश्वर ही क्यों न हों।

स्कंद पुराण के काशी खंड के अनुसार, जानते हैं क्यों भगवान शिव ने शनिदेव को दी यह कठोर सजा?

1. शनिदेव की कठोर दृष्टि का अहंकार कथा के अनुसार, शनिदेव को अपनी शक्तियों और अपनी \“वक्र दृष्टि\“ पर थोड़ा अहंकार हो गया था। उन्हें लगता था कि पूरे जगत में ऐसा कोई नहीं है जो उनकी दृष्टि के प्रभाव से बच सके। एक बार शनिदेव कैलाश पहुंचे और महादेव से बोले, “हे प्रभु! मैं कल आप पर अपनी दृष्टि डालने वाला हूं, मेरी साढ़े साती से देवता, दानव और मनुष्य कोई नहीं बच सकता, यहां तक कि आप भी नहीं।“

  

(Image Source: AI-Generated)

2. महादेव की लीला और छिपने का प्रयास महादेव ने शनिदेव के अहंकार को शांत करने और संसार को यह बताने के लिए एक लीला रची कि समय और न्याय से ऊपर कोई नहीं है। अगले दिन जब शनिदेव की दृष्टि पड़ने वाली थी, तब महादेव मृत्युलोक (पृथ्वी) पर आए और एक पीपल के पेड़ के पीछे छिप गए। कुछ कथाओं के अनुसार, उन्होंने स्वयं को एक हाथी के रूप में बदल लिया था ताकि शनि की दृष्टि उन पर न पड़े।

3. शनिदेव की चतुराई और महादेव का क्रोध अगले दिन जब शनिदेव वापस आए, तो महादेव ने मुस्कुराते हुए कहा, “देखा शनि, मैं तुम्हारी दृष्टि से बच गया और मुझे कुछ नहीं हुआ।“ तब शनिदेव ने बड़ी विनम्रता और चतुराई से कहा, “प्रभु! आप मेरी दृष्टि से नहीं बचे। मेरी दृष्टि का ही प्रभाव था कि ब्रह्मांड के स्वामी को एक पीपल के पेड़ के पीछे छिपना पड़ा या एक पशु का रूप धारण करना पड़ा। यही तो मेरी साढ़े साती का फल था।“

4. 19 वर्षों की सजा महादेव शनिदेव के इस तर्क और उनके द्वारा दी गई मानसिक पीड़ा (अपमान महसूस होना) से क्रोधित हो गए। उन्होंने शनिदेव को उनके अहंकार और धृष्टता के लिए दंड देने का निश्चय किया। महादेव ने शनिदेव को उनके पैर पकड़कर पीपल के पेड़ से उल्टा लटका दिया। शनिदेव इसी अवस्था में 19 वर्षों तक लटके रहे।

5. शनिदेव की तपस्या और वरदान उल्टा लटके हुए ही शनिदेव ने भगवान शिव की कठिन तपस्या की और अपनी गलती का प्रायश्चित किया। उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर महादेव ने उन्हें मुक्त किया और उन्हें \“न्याय का देवता\“ घोषित किया। महादेव ने यह भी वरदान दिया कि जो व्यक्ति पीपल के पेड़ की पूजा करेगा और शनिवार को वहां दीया जलाएगा, उस पर शनि का अशुभ प्रभाव कम होगा।

यह भी पढ़ें- Shani Chalisa Lyrics: शनिदेव की कृपा के लिए उत्तम है शनिवार, जरूर करें इन मंत्रों का जप

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों ऋषि पिप्पलाद ने शनि देव को दिया था दंड? जानिए वो वचन जो आज भी निभा रहे हैं कर्मफल दाता

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
144558

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com