search

दिल्ली के घोंडा में दूषित पानी की आपूर्ति से हाहाकार, लोग बीमार; अफसरों की नहीं टूट रही नींद

deltin33 2 hour(s) ago views 953
  

दूषित पानी से घोंडा के लोग परेशान। जागरण



जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के घोंडा में जल बोर्ड की पाइनलाइन दो जगह से टूटने से क्षेत्र में पानी को लेकर हाहाकार मचा रहा। लाइन ठीक होने के बाद दूषित पानी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

ब्रह्मपुरी, करतार नगर, गांवड़ी समेत कई क्षेत्रों में दूषित पानी की आपूर्ति को रही है। बृहस्पतिवार को ब्रह्मपुरी में महिलाओं ने अपने हाथों में बाल्टी लेकर विरोध दर्ज किया। दिल्ली जल बोर्ड को महिलाओं ने आड़े हाथों लिया।

आरोप लगाया कि जल बोर्ड के अधिकारियों को पता ही नहीं है कि जमीन में कितने फुट पर पाइपलाइन है। कोई नक्शा नहीं है। आइजीएल के पास नक्शा होता तो तीन दिन पहले जल बोर्ड की लाइन नहीं टूटती।

दूषित पानी से परेशान लोगों का कहना है कि जल बोर्ड की लाइन कई-कई वर्ष पुरानी हो चुकी हैं। बदबूदार व दूषित पानी पीकर लोग संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। तीन दिन से क्षेत्र में पानी नहीं था। अब पानी आ रहा है वह दूषित है। पानी में मिट्टी मिलकर आ रही है। अभी भी लोग बाजार से पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं। ब्रह्मपुरी में प्रदर्शन कर रही सरोज शर्मा ने कहा कि पानी के मुद्दे को जल बोर्ड को गंभीरता से लेनी चाहिए।
अशोक नगर में पिछले कई दिनाें से आ रहा है दूषित पानी

अशाेक नगर में दूषित पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। पिछले कई दिनों से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। लोगों का आरोप है कि पानी इतना बदबूदार आ रहा है कि पीया नहीं जा रहा है। जल बोर्ड से आनलाइन शिकायत भी की जा रही है। उसके बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें- सोनीपत में ड्रेन नंबर-6 के डिजाइन में होगा बदलाव, आईआईटी दिल्ली की टीम करेगी निरीक्षण

स्थानीय निवासी सुनील कुमार ने कहा कि सुबह व शाम के वक्त दो घंटे पानी आता है। शुरुआत के एक घंटे पानी बदबूदार व काला आता है। यह सामूहिक समस्या बन गइ गई। उसी पानी को पीकर लोग बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन जल बोर्ड के अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।


आइजीएल की गलती से दो जगह पानी की पाइपलाइन टूटी थी। उसे ठीक करवा दिया गया है। अगर कहीं पर दूषित पानी की समस्या है तो वहां के लोग जल बोर्ड से शिकायत करें। समाधान निश्चित रूप से किया जाएगा। - अजय महावर, चेयरमैन उत्तर पूर्वी जिला विकास समिति
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
462338

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com