LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 177
पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार। सांकेतिक तस्वीर
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 सेक्टर में कार के नीचे शव मिलने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 27 वर्षीय महिला की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह उससे शादी करने के लिए तैयार नहीं थी। पुलिस ने मंगलवार तड़के हुई मुठभेड़ के बाद आरोपी अंकित कुमार को पकड़ा।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने जब आरोपी को ढाकिया वाले बाबा राउंडअबाउट के पास रोकने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार मृतका दीपिका (उर्फ दीप), मूल रूप से महोबा जिले की रहने वाली थी और बीटा-2 में अपने छोटे भाई के साथ किराए के मकान में रहती थी। वह नोएडा सेक्टर-60 स्थित एक निजी कॉल सेंटर में काम करती थी।
यह भी पढ़ें- भंगेल सलारपुर मार्ग एक सप्ताह में खुलेगा नोएडा को मिलेगी ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत
ड्यूटी पर निकली, पर नहीं लौटी वापस
रविवार रात वह घर से ड्यूटी के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसके फोन बंद होने पर पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। सोमवार सुबह पार्क के पास खड़ी कार के नीचे उसका शव मिला। प्राथमिक जांच में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मृतका को जानता था और उससे प्रेम करता था, लेकिन महिला ने उसकी शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया। इससे नाराज़ होकर उसने 11 जनवरी की रात उसका गला दबाकर हत्या कर दी और वारदात को दुर्घटना जैसा दिखाने के लिए शव को पार्क की गई कार के नीचे छिपा दिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की बाइक, मृतका का मोबाइल फोन, देसी तमंचा, एक खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 102 किलो गांजा जब्त; तीन तस्कर गिरफ्तार
समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ |
|