बागपत मेरठ हाईवे स्थित बालैनी टोल प्लाजा पर कार सवार युवकों की आतिशबाजी का वीडियो वायरल
संवाद सूत्र, जागरण बागपत। मेरठ-बागपत-सोनीपत हाईवे स्थित बालैनी टोल प्लाजा पर कुछ युवकों ने जन्मदिन पार्टी की। आतिशबाजी करते हुए केक काटा और थार व एक अन्य लग्जरी गाड़ी के म्यूजिक सिस्टम बजाकर जमकर डांस किया।
पुलिस को भनक नहीं लगी और टोलकर्मियों ने उन्हें रोकना तो दूर टोकने की भी जरूरत नहीं समझी। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वहीं पुलिस का दावा है कि यह मामला एक सप्ताह पहले का है। थार गाड़ी का नो पार्किंग में चालान कर युवकों को हिदायत देकर भेज दिया गया था।
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित 55 सेकेंड के वीडियो में कुछ युवकों ने थार व एक अन्य लग्जरी गाड़ी बालैनी स्थित टोल प्लाजा पर खड़ी कर रखी है, जिनकी डिग्गी खोली और लाइट जली है। युवक केक काटते और एक-दूसरे के चेहरे पर लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
आतिशबाजी की जा रही है। म्यूजिक सिस्टम में चल रहे गाने पर युवक डांस करते दिख रहे हैं। गाली-गलौज करते हुए भी सुनाई दे रहे हैं। साफ दिखाई दे रहा है कि हाईवे पर हुड़दंग होता रहा और पुलिस को भनक भी लगी लगी।
उधर बालैनी थाना प्रभारी शिवदत्त का कहना है कि वीडियो एक सप्ताह पुराना है। थार गाड़ी में युवक सवार होकर आए थे, जिसका नो पार्किंग का चालान किया था और युवकों को हिदायत देकर वहां से भेजा गया था।
यह भी पढ़ें- कोयला बना काल: यूपी में ठंड से बचने के लिए कार में कोयला सुलगाकर सोए कारोबारी की मौत, शीशा तोड़कर निकाला शव |
|