LHC0088 • 4 hour(s) ago • views 766
CMAT Exam City Slip 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने एनटीए सीएमएटी परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। वे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर (NTA CMAT Exam City Details 2026) डाउनलोड करके अपने परीक्षा शहर की जानकारी देख सकते हैं। एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नबंर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन को दर्ज करना होगा।
CMAT Exam City Slip 2026: ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप
एनटीए ने सीएमएटी परीक्षा के लिए 15 जनवरी को एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। ऐसे में यहां उम्मीदवारों की सहायता के लिए एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स बताए गए हैं, जिसे फॉलो करके उम्मीदवार परीक्षा शहर की जांच कर सकते हैं।
- एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाएं।
- अब CMAT Exam City Slip 2026 लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन नबंर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन को दर्ज करें।
- लॉगिन डिटेल को दर्ज करने के बाद एग्जाम सिटी स्लिप आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन होगी परीक्षा
एनटीए की ओर से कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 25 जनवरी, 2026 को किया जाएगा। यह परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में केवल तीन घंटे के लिए आयोजित कराई जाएगी।
एनटीए की ओर से परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किया जाएगा। इसलिए जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रोजाना एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें। इसके साथ ही उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उम्मीदवार हेल्प डेस्क नंबर 11- 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: SSC CGL Admit Card 2026: एसएससी ने सीजीएल टियर-II परीक्षा का एडमिट कार्ड किया जारी, यहां से करें डाउनलोड |
|