search

पत्नी के न लौटने पर युवक ने ससुराल पहुंचकर पी लिया जहर, पत्नी ने बंद कर लिया घर का दरवाजा, फिर...

Chikheang 1 hour(s) ago views 270
  

दिवंगत ऑटो चालक विक्रम, फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, कानपुर। प्रेम विवाह के ढाई साल बाद युवक ने ससुराल की चौखट पर पहुंचकर पत्नी के सामने जहरीला पदार्थ पी लिया। उसे बचाने के बजाय पत्नी ने दरवाजा बंद कर लिया। हालत बिगड़ने के बावजूद वह ऑटो चलाकर घर पहुंचा, जहां से स्वजन उसे अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।

दिवंगत के पिता ने बताया कि इससे पहले भी बेटा चार-पांच बार आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका था। उन्होंने बेटे की मौत का जिम्मेदार उसकी पत्नी को ठहराते हुए चकेरी थाने में तहरीर दी है।

नौबस्ता के आनंद विहार निवासी राजमिस्त्री जय कुमार का 25 वर्षीय इकलौता बेटा विक्रम अपना ऑटो चलाता था। पिता ने बताया कि बेटे ने रामादेवी में रहने वाली रिया से ढाई साल पहले प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि शादी के एक माह बाद ही बहू स्वजन को प्रताड़ित करने लगी।

इस पर बेटा पत्नी रिया के साथ दामोदर नगर में किराये पर रहने लगा लेकिन वहां भी वह बेटे से मारपीट करने लगी। जय कुमार ने बताया कि मैं अपने बेटे से बात न कर सकूं, इसके लिए उसने बेटे के फोन पर मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया था। बीती 22 नवंबर को बेटी की शादी में भी विक्रम को नहीं आने दिया।

आरोप है कि 23 नवंबर को रिया घर से जेवर-नकदी लेकर मायके चली गई और वापस नहीं आई। बुधवार को विक्रम पत्नी को मनाने उसके ससुराल रामादेवी गया था, जहां उसे रिया ने अंदर नहीं बुलाया। इस पर विक्रम ने उसके सामने ही जहरीला पदार्थ पी लिया तो उसने दरवाजा बंद कर लिया।

यह भी पढ़ें- कोयला बना काल: यूपी में ठंड से बचने के लिए कार में कोयला सुलगाकर सोए कारोबारी की मौत, शीशा तोड़कर निकाला शव

बेटा उसी हालत में ऑटो से घर आया तो उसकी हालत बहुत बिगड़ चुकी थी। उसे पहले कांशीराम अस्पताल फिर एलएलआर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चकेरी थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि तहरीर पर जीरो एफआईआर दर्ज कर नौबस्ता थाने ट्रांसफर की गई है। जांच वहीं से होगी।

व्हाट्सएप पर लिखा धोखेबाज हो... नफरत हो गई है

स्वजन ने विक्रम और उसकी पत्नी के बीच वाट्सएप चैट दिखाए, जिसमें रिया ने उस पर अभद्र टिप्पणी की थी। लिखा था कि तू भूल जा, तुझ जैसा धोखेबाज मुझे चाहिए नहीं। नफरत हो गई है तुझसे। तेरे नाम से...। इस पर विक्रम ने लिखा कि ठीक है अपनी लाइफ जी लो।

वहीं, एक चैट छह जनवरी की मिली, जिसमें लिखा था कि सो जाना टाइम से, राधे-राधे। कॉल भी काट दी। ऑफलाइन होके फिर ऑनलाइन आ गए। बोल रहे थे आज सुकून से सोओगी...सुकून तो अब मौत के बाद ही आएगा...। पुलिस अब चैट को लेकर जांच कर रही है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152650

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com